वर्धा

Published: Aug 02, 2021 12:58 AM IST

Scholarship Exam6,834 विद्यार्थी देंगे छात्रवृत्ति परीक्षा, जिले में 74 केंद्रों पर 10 दस्तों की रहेगी पैनी नजर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वर्धा. महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद द्वारा पूर्व उच्च प्राथमिक छात्रवृत्ति परीक्षा (कक्षा 5 वीं) व पूर्व माध्यमिक छात्रवृत्ति परीक्षा (कक्षा 8 वीं) 9 अगस्त को ली जानेवाली है़  फलस्वरुप परीक्षा परिषद के निर्देशानुसार स्थानीय शिक्षा विभाग ने परीक्षा का नियोजन किया है़  इसके लिए जिले में 74 केंद्रों से 6 हजार 834 विद्यार्थी परीक्षा देंगे़ इस दौरान देखरेख के लिए तहसीलस्तर पर 8 व जिलास्तर पर कुल 10 दस्तों की पैनी नजर रहेगी़  विद्यार्थियों की सुरक्षा की दृष्टि से सभी प्रकार के कोरोना नियमों का पालन किया जाने वाला है.

महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद द्वारा पहले 23 मई को छात्रवृत्ति परीक्षा का निर्णय लिया गया था़  परंतु कोरोना संक्रमण के बढ़ते फैलाव को देखते हुए उक्त परीक्षा की तिथि रद्द कर दी गई थी़ वर्तमान में कोरोना का संकट कम होने से परीक्षा की आगामी तिथि 9 अगस्त तय कर दी गई है़.

जिले में केंद्र सरकार के माध्यम से सेंट्रल आर्म पुलिस फोर्स इस पद के लिए लिखित परीक्षा होनी है़ फलस्वरुप पूर्व उच्च प्राथमिक छात्रवृत्ति परीक्षा व पूर्व माध्यमिक छात्रवृत्ति पूर्व परीक्षा 9 अगस्त को होगी़  इसके लिए परीक्षा के प्रवेशपत्र 27 जुलाई से संबंधित स्कूलों में लागिन साइट पर उपलब्ध कराये गए है. 

2 चरणों में ली जाएगी एक्जाम 

उक्त परीक्षा दो चरण में ली जाएगी़  पहला चरण सुबह 11.30 से दोपहर 1.30 बजे तथा दूसरा चरण दोपहर 2.30 बजे से 5 बजे लिया जाएगा़  विद्यार्थी अपने प्रवेशपत्र प्राप्त कर कोरोना नियमों का पालन करते हुए परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का आह्वान राज्य परीक्षा परिषद ने किया है.  

1 हजार स्कूलों का समावेश

छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए जिले की 5 वीं तथा 8 वीं कक्षा की 1 हजार स्कूलें सहभागी हुए़  इसमें 5 वीं कक्षा के 4 हजार 5 विद्यार्थी तथा 8 वीं कक्षा के 2 हजार 829 विद्यार्थियों का समावेश है़  पांचवीं कक्षा के लिए 44 केंद्र व आठवीं कक्षा के लिए 30 केंद्र रहेंगे. 

सुरक्षा व्यवस्था पर दिया जाएगा ध्यान

9 अगस्त को आयोजित छात्रवृत्ति परीक्षा के दौरान केंद्रों पर सुरक्षा को देखते हुए सभी इंतजामात किये गए है़  कोरोना संकट के चलते जरूरी उपाय योजना की जाएगी़  सैनिटाइजर की आपूर्ति परीक्षा परिषद द्वारा की गई है़  परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े इस ओर शिक्षा विभाग का पूरा ध्यान रहेगा. 

तहसील   5 वीं    8 वीं 

वर्धा       951   756

देवली     389   345

सेलू       441   361

हिंगनघाट  685   381

आर्वी      444   279

कारंजा घा. 395   347

आष्टी श.  250   160

समुद्रपुर   450   200

कुल :   4005  2829