वर्धा

Published: Oct 09, 2021 02:28 AM IST

Theft5.96 लाख के माल सहित 7 अरेस्ट, जिनिंग से कपास की गांठे चोरी का मामला

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वर्धा. जिनिंग से कपास की गांठे चोरी प्रकरण में अपराध शाखा पुलिस ने 7 लोगों को हिरासत में ले लिया है़  उनके पास से चोरी का माल व वाहन सहित कुल 5 लाख 96 हजार 250 रुपए का माल जब्त किया गया़  आरोपियों में 2 नाबालिगों का भी समावेश है़  समीपस्थ वायगांव (नि.) स्थित संस्कार एग्रो जिनिंग कंपनी में चोरी की बात सामने आयी थी.

कंपनी के कर्मचारी चंदनसिंग देवसिंग झाला की शिकायत पर सावंगी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया़  जिनिंग के टीन के शेड में रखी कपास की 12 गांठे जिसकी कीमत 2 लाख 97 हजार रु़ चोरी गई थी़  प्रकरण की जांच अपराध शाखा पुलिस को सौंपी गई.

जानकारी के आधार पर एलसीबी की टीम ने वर्धा के गोरक्षण वार्ड निवासी साहिल नीलेश अलोने (19), हितेश प्रशांत अलोने (19), सेवाग्राम निवासी अजय नरेंद्र कान्हेरे (20), गिट्टीफैल निवासी वैभव उर्फ बंटी नीलकंठ दुबे (22), आर्वी नाका निवासी नसीब खां शेर खां पठान (38) सहित 17 व 16 वर्षीय नाबालिग का समावेश है.

पूछताछ में उन्होंने चोरी की बात कबूली़ आरोपियों से तीन दुपहिया क्रं. एमएच  49 केजी 2302, एमएच 32 एबी 9557, एमएच 32 एएन 3218, आटो क्रमांक एमएच 32 एके 0596, कपास की गांठे सहित कुल 5 लाख 96 हजार 250 रुपए का माल जब्त किया गया़  कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक प्रशांत होलकर, अपर पुलिस अधीक्षक यशवंत सोलंके के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक संजय गायकवाड के निर्देश पर पीएसआई गोपाल ढोले, सौरभ घरडे, पुलिसकर्मी संतोष दरगुडे, निरंजन वरभे, गजानन लामसे, नरेंद्र डहाके, हमीद शेख, यशवंत गोल्हर, रणजीत काकडे, प्रमोद पिसे, अवि बनसोड, नितेश मेश्राम, नितिन इटकरे, अभिजीत वाघमारे, पवन पन्नासे, रामकृष्ण इप्पर, नवनाथ मुंडे, राजेंद्र जयसिंगपुरे व दिनेश बोधकर ने अंजाम दिया.