वर्धा

Published: Sep 08, 2021 01:35 AM IST

Rainवर्धा के 7 प्रकल्प पानी से फुल, निम्न वर्धा के 31 व बोर के 7 गेट खोले

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वर्धा. गत 24 घंटे से हो रही बारिश के कारण जिले के 11 प्रकल्पों में से सात प्रकल्प में शत प्रतिशत जलसंचय हुआ है. निम्न वर्धा प्रकल्प के 31 गेट 45 सेमी से खोले गये हैं, जिससे वर्धा नदी उफान पर चल रही है. बांध से 1307 क्यूसेक जल विसर्ग हो रहा है. बोर प्रकल्प में 92 प्रतिशत जलसंचय होने से सात गेट 20 सेमी से खोले गये. बांध से 111.22 क्यूसेक जल विसर्ग किया जा रहा है. इस पार्श्वभूमि पर नदी तट पर बसे गांवों को प्रशासन ने सर्तकता बरतने की सूचना दी है. वर्धा शहर व परिसर को जलापूर्ति करने वाले धाम व पंचधारा प्रकल्प से भर जाने के कारण पानी का रिसाव हो रहा है.

नदी तट के गांवों को किया गया अलर्ट 

जिले के आर्वी, देवली, सेलू तहसील में अतिवृष्टि हुई है. अन्य पांच तहसीलों में भी मूसलाधार बारिश हुई है. देवली तहसील के सोनोरा ढोक गाव में नाले का पानी घरों में घुसा था. जिले के धाम, पोथरा, पंचधारा, डोंगरगांव, मदन व मदन उन्नई बांध शतप्रतिशत भरे है.  बोर प्रकल्प 92 प्रश, लाल नाला 91.75 प्रश, वर्धा कार नदी 86.93 प्रश भरा है. नांद प्रकल्प 80 प्रश भरने के कारण 2 गेट 10 सेंमी से खोले गये हैं. वडगांव 89 प्रश व उर्ध्व वर्धा प्रकल्प में 92 प्रश जलसंचय हुआ है.  जिले के 20 लघु जलाशयों में 71 प्रश जलसंचय हुआ है.