वर्धा

Published: Oct 23, 2021 03:14 AM IST

Cotton Priceदेवली में मिला 7,407 रु. दाम, APMC में खरीदी का शुभारंभ

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

देवली (सं). स्थानीय कृषि उपज बाजार समिति के मार्केट यार्ड में कपास खरीदी का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ़ मार्केट यार्ड में सभी कपास व्यापारियों ने एकमुश्त कपास की बोली 7,407 रुपए प्रति क्विंटल लगाई़ यह शहर में अब तक का सबसे अधिक दाम कपास को दिया गया है.

इस समय बाजार समिति सभापति मनोहर खड़से ने पहले 5 किसानों का सत्कार किया़ इस दौरान कृषि उपज बाजार समिति उपसभापति संजय कामनापुरे, संचालक मंगेश वानखेड़े, अमोल कसनारे, सुशील तिवारी, देवआनंद भगत, अयूब अली, श्रीधर लंबे उपस्थित थे.

बड़ी संख्या में व्यापारी तथा किसान उपस्थित थे, जिनमें विनोद घिया, मानक सुराणा, अमित सुराणा, त्रिलोक टावरी, दिनेश अग्रवाल, गोविंद जोतवानी तथा किसानों की ओर से रामदास तलमले जगदीश गायधने, अरुण चकोले, रितिक बोरवार, रवींद्र ठाकरे तथा बाजार समिति के कर्मचारी संदीप ढोक, आशीष गावंडे, सुनील राऊत, आशीष खड़से, अनिल ओझा आदि उपस्थित थे.