वर्धा

Published: Feb 06, 2022 02:25 AM IST

Separate Vidarbhaपृथक विदर्भ के निर्माण पर आयोग का गठन किया जाये, सांसद तड़स ने रखा अशासकीय विधेयक

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वर्धा. पृथक विदर्भ राज्य के निर्माण के लिए आयोग का गठन करने की मांग को लेकर क्षेत्र के सांसद रामदास तड़स ने संसद में अशासकीय विधयेक पेश किया़ सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में अध्ययन आयोग का गठन करने की मांग की़ उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य के निर्माण के लिए प्रथम आयोग का गठन कर आयोग अपना पूर्ण अध्ययन कर रिपोर्ट पेश करनी पड़ती है.

संसद में पेश किये गए अशासकीय विधेयक से सर्वोच्च न्यायालय के निवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में विदर्भ राज्य के निर्माण के लिए आयोग का गठन करे. स्वतंत्र विदर्भ राज्य की आवश्यकता क्यों हैं, इसका वैधानिक पद्धति से अध्ययन करने की बात प्रमुख रूप से कही गई.

अशासकीय विधेयक पेश करने व दर्जात्मक चर्चा के माध्यम से जनभावना संसद भवन तक पहुंचाने का बतौर जनप्रतिनिधि प्रथम कर्तव्य है़ विकास की दृष्टि से विदर्भ पर लगातार अनेक वर्षों से हो रहा अन्याय दूर करने के लिए स्वतंत्र विदर्भ राज्य का निर्माण होना चाहिए़ इसलिए अशासकीय विधेयक लोकसभा में पेश किया गया.