वर्धा

Published: Nov 03, 2021 12:16 AM IST

Dharna Andolanअन्नत्याग खत्म, धरना शुरू

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

हिंगनघाट (सं). अखिल भारतीय गोंधली समाज संगठन के जिलाध्यक्ष अविनाश नवरखेले की अगुवाई में हिंगनघाट में श्रृंखला व अन्नत्याग अनशन शुरू किया गया था़ मंगलवार को तहसीलदार मुसले, नायब तहसीलदार पवार, थानेदार संपत चव्हाण ने अनशन मंडप को भेंट दी़ जहां अविनाश नवरखेले से चर्चा कर उन्हें आश्वासित किया.

वरिष्ठस्तर पर आपकी मांगों को लेकर गतिविधि शुरू कर दी गई है़ इसलिए आप अपना आंदोलन पिछे लें, ऐसी बिनती की गई़ इसके बाद नवरखेले ने मंगलवार से अन्नत्याग आंदोलन पिछे लेने का निर्णय लिया़ परंतु जब तक मांगे पूर्ण नहीं होती तब तक श्रृंखला अनशन जारी रखने का निर्णय लिया.

हिंगनघाट में रेलवे के स्टापेज पूर्ववत करने सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन चल रहा है़ मंगलवार को अनशन मंडप में अविनाश नवरखेले सहित नितेश नवरखेले, भ्रमर रघाटाटे, अविनाश कावले, ज्ञानेश्वर डफ, आश्विन तायवाडे, प्रभाकर बोरकर, अशोक चांदूरकर, जितेंद्र शेजवल व अन्य उपस्थित थे़.