वर्धा

Published: Sep 19, 2021 02:30 AM IST

तड़ीपारी44 अपराधियों को तड़ीपारी, उपविभागीय अधिकारी की कार्रवाई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

हिंगनघाट (सं). त्योहारों के दिनों में शांति-सुव्यवस्था के मद्देनजर उपविभाग के 44 अपराधियों पर तड़ीपारी की कारवाई की गई़ थानों से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर संपूर्ण कानूनी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद उपविभागीय अधिकारी शिल्पा सोनाले ने यह आदेश पारित किया़ आगामी दिनों में नवरात्रि, दशहरा, दीपावली आदि त्योहार आने वाले है़.

इस दौरान शांति व सुव्यवस्था बनी रहे इस उद्देश्य से हिंगनघाट व वडनेर थाने की ओर से अपराधिक तत्वों पर तड़ीपारी की कार्रवाई करने के प्रस्ताव उपविभागीय पुलिस अधिकारी दिनेश कदम के मार्गदर्शन में भेजे गए.

हिंगनघाट के पुलिस निरीक्षक संपत चव्हाण ने अपराधिक प्रवृत्ति के 34 तथा वडनेर के थानेदार राजेंद्र शेटे ने 10 इस प्रकार 44 अपराधियों के खिलाफ तड़ीपारी का प्रस्ताव उपविभागीय न्याय दंडाधिकारी के पास प्रस्तुत किया था़ संपूर्ण कानूनी प्रक्रिया पूर्ण कर न्याय दंडाधिकारी शिल्पा सोनाले ने तड़ीपारी का यह आदेश पारित किया़ कार्रवाई से नागरिकों ने द्वारा राहत व्यक्त की है.