वर्धा

Published: Mar 09, 2022 03:46 AM IST

Special Campaignसट्टापट्टी व शराब विक्रेता पर कार्रवाई, रामनगर पुलिस ने चलाई विशेष मुहिम

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वर्धा. गत कुछ दिनों से रामनगर पुलिस ने थाना क्षेत्र में जगह-जगह विशेष जांच मुहिम चलाई. इस दौरान शराब की ढुलाई करते कुछ लोगों को पकड़ा तथा सट्टापट्टी चलाने वालों पर कार्रवाई की गई़ इससे अवैध व्यवसाय करने वालों में हड़कम्प मचा हुआ है.

बता दें कि रामनगर थाना क्षेत्र में अवैध व्यवसाय को लेकर शिकायत बढ़ती जा रही थी़ इसे ध्यान में रखकर थाना प्रमुख हेमंत चांदेवार ने 5 से 7 मार्च के दौरान विशेष मुहिम चलायी़ इस दौरान कारला चौराहा, आर्वी नाका, पावडे चौक परिसर में नाकाबंदी करके हर एक वाहन की जांच की गई़ दुपहिया व चौपहिया प्रतिदिन सौ से डेढ़ सौ वाहनों की जांच की गई़ चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात होने से अवैध व्यवसाय करने वालों में खलबली मच गई थी.

इस दौरान पंजाब कालोनी निवासी स्वप्नील सुरेंद्र ताटे (30) से शराब बरामद हुई़ इंदिरानगर निवासी नंदा पंधरे इस महिला से गावठी शराब जब्त की गई़ इसके अलावा जगह-जगह की गई प्रो-रेड में सट्टापट्टी चला रहे गजानननगर निवासी शेख तन्वीर शेख कादर (34) व इतवारा बाजार निवासी रियाज रहित शेख (24) के खिलाफ कार्रवाई की गई.

कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक प्रशांत होलकर, अपर पुलिस अधीक्षक यशवंत सोलंकी, डीवाईएसपी पीयूष जगताप के मार्गदर्शन में थाना प्रमुख हेमंत चांदेवार के निर्देश पर रामनगर पुलिस ने अंजाम दिया़ आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रखने की जानकारी थानेदार हेमंत चांदेवार ने दी.