वर्धा

Published: Apr 22, 2024 01:19 AM IST

Traffic rules violation227 वाहन धारकों पर कार्रवाई, यातायात नियमों का उल्लंघन करना पड़ा महंगा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम
प्रतीकात्मक फोटो

10,600 रुपए का जुर्माना वसूला

वर्धा. यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ जिले में यातायात पुलिस ने विशेष मुहिम चलायी है. जगह जगह वाहनधारकों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है. पिछले चौबीस घंटे में विविध थाना क्षेत्र में करिब 227 वाहनधारकों पर कार्रवाई की गई. उनसे 10 हजार 600 रुपयों का समझौता मूल्य वसूलने की जानकारी है.

बता दें कि, जिले की यातायात व्यवस्था पुर्णत: चरमरा गई है़ शहरी क्षेत्र में पार्किंग की सुविधा नहीं है़ बढ़ते अतिक्रमण के कारण प्रमुख मार्ग सिकुड़ गए है़ इससे परिवहन सेवा लड़खड़ा जा रही है़ शहर की वन वे पार्किंग सुविधा भी वर्षों से बंद कर दी गई है़ इससे मुख्य मार्केट में भारी असुविधा का सामना आनेवाले ग्राहक व नागरिकों को करना पडता है़ हर दस मिनट बाद जाम लग रहा है़ यहां यातायात कर्मी भी नदारत रहते है़ इस ओर गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता है.

दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन ने यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है. परिणामवश जिले के सभी थाना क्षेत्र, हाईवे पर यातायात पुलिसकर्मी ध्यान रखे हुए है़.

यातायात में बाधा पहुंचाना, अस्तव्यस्त तरिके से वाहन खडे करना, बिना लाइसेंस, बिना हेलमेट व बिना सिटबेल्ट के वाहन चलाना, शराब पिकर वाहन चलाना, तेज रफ्तार से वाहन चलानेवालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है़ नियमित रुप से चल रही इस कार्रवाई से वाहनधारकों में खलबली मची हुई है़ पिछले चौबीस घंटे में करिब 227 वाहनधारकों पर शिकंजा कसा गया़ परंतु वाहनधारक पहले सुविधा उपलब्ध कराये, फिर कार्रवाई करे, ऐसी सूचना करते नजर आ रहे है़.