वर्धा

Published: Jul 11, 2022 02:12 AM IST

Anganwadi Workers Protestआंगनवाड़ी कर्मियों का आंदोलन आज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File photo

वर्धा. सीआईसीटु संलग्नित महाराष्ट्र आंगनवाड़ी कर्मचारी संगठन के आह्वान के अनुसार सेविका व सहायकों ने अनेक आंदोलन किए़ किंतु, राज्य सरकार व स्थानीय प्रशासन द्वारा टालमटोल भूमिका अपनाई जा रही है़ इसका निषेध जताने आंगनवाड़ी कर्मचारियों ने 11 जुलाई को जिला परिषद के समक्ष धरना आंदोलन करने की ठान ली है.

सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार कार्यरत आंगनवाडी सेविका सहायक तथा सेवानिवृत्त, इस्तीफा देने वाले सभी को ग्रैच्युटी लागू करने, उच्च न्यायालय के आदेशानुसार पोषण ट्रैकर एप मराठी में करें व लाभार्थियों को आधार संलग्नित न करते हुए आहार वितरण करने, सेविका सहायकों को सरकारी कर्मचारियों का दर्जा देकर मानधन में वृद्धि, मासिक पेंशन लागू करने, पुराने मोबाइल नादुरूस्त होने से अच्छी क्षमता के मोबाइल तत्काल देने, 2017 से प्रलंबित यात्रा खर्च मंजूर करने आदि मांगों का समावेश है.

आंदोलन में शामिल होने का किया आह्वान

आंदोलन में शामिल होने का आह्वान सीटू के जिला सचिव भैय्या देशकर, आंगनवाड़ी संगठन सचिव रंजना सावरकर, अर्चना मोकाशी, गुंफा कटारे, निर्मला चौधरी, आरती दोडके, रेखा सुपारे, सुनीता बेले, आशा मिसाल, वंदना दखने, सविता जगताप, नीता भावरे आदि ने किया है.