वर्धा

Published: Jul 23, 2021 02:22 AM IST

आंदोलनमहंगाई के खिलाफ बैलबंडी मोर्चा, समता सैनिक दल का अनोखा आंदोलन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वर्धा. पेट्रोल, डीजेल व गैस सिलेंडर की कींमतो में वृध्दि व बढ़ती महंगाई के खिलाफ समता सैनिक दल ने बैलबंडी मोर्चा निकाला़ डा़ बाबासाहब आंबेडकर प्रतिमा से जिलाधिकारी कार्यालय तक यह अनोखा आंदोलन किया गया़ पश्चात शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को मांगों का ज्ञापन भेजा़  पहले ही जनता कोरोना महामारी से त्रस्त हो गई है़ लाकडाउन के कारण लोगों के व्यवसाय बंद गिर गए़ अनेक की नौकरियां गई है़.  

जनता पर आर्थिक बोझ

जनता आर्थिक संकट से जूझ रही है़ ऐसी स्थिति में उन्हें राहत देने की बजाए केंद्र सरकार ने पेट्रोल, डीजेल व गैस सिलेंडर का मूल्य बढ़ा दिया है़  निरंतर बढ़ रहे मूल्य से महंगाई सातवें आसमान पर चली गई है़ सभी चीजों की कींमतें बढ़ने से आम जनता का बजट बिगड़ गया है़ बढ़ती महंगाई के कारण सरकार के प्रति जनता में असंतोष पनप रहा है़  पेट्रोल व डीजल का सर्वाधिक मूल्य महाराष्ट्र में है़  केंद्र व राज्य सरकार सामान्य जनता से खिलवाड़ कर रही है. 

जताया कड़ा विरोध

कड़ा विरोध जताने समता सैनिक दल वर्धा जिला यूनिट ने बैलबंडी आंदोलन किया़ जिला संगठक अभय कुंभारे, जिला सुरक्षा प्रमुख प्रदीप कांबले, तहसील संगठक मनोज थुल, प्रदीप भगत की अगुवाई में यह आंदोलन किया गया़ आंदोलन में अजय कांबले, अमोल ताकसांडे, रजत दबडे, सारांश दबडे, अमन सोनपितले, धिरज भगत, विशाल वैद्य, नयन दखणे, राजू शेजोलकर, दीपक हूके, शीतल हूके, चंदु भगत सहित अन्य सदस्य बडी संख्या में शामील हुए थे.