वर्धा

Published: Mar 12, 2022 04:08 AM IST

BJP Protestभाजपा का धरना-आंदोलन आज, विभिन्न मांगों की ओर खीचेंगे ध्यान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Pic

वर्धा. मार्गों की समस्या को लेकर कई बार शिकायत करने के बावजूद भी ध्यान नहीं दिया गया. इस कारण अब सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग को नींद से जगाने के लिए धरना आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है. इसके तहत 12 मार्च को सुबह 10 बजे बस स्टैंड चौक में भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गफाट धरना आंदोलन करेंगे. आंजी बड़ी से विरुल की ओर जाने वाले एडीएच 325 मार्ग का काम तुरंत शुरू करने, आर्वी-वर्धा केन्द्रीय महामार्ग का अधूरा काम पूर्ण करने, आंजी बड़ी मुख्य चौक के बस स्टैंड का शासकीय जगह पर निर्माण कार्य करने, स्वच्छता गृह का निर्माण करने, आंजी बड़ी स्थित धामनदी पुल से पवनूर मार्ग तक विद्युत दिये लगाने आदि मांगों को लेकर आंदोलन किया जाएगा. 

आर्वी-वर्धा केन्द्रीय महामार्ग का अधूरा काम

आंजी से विरुल की ओर जाने वाले एमडीआर 345 मार्ग आंजी से मांडवा 8 किमी तक पूरी तरह से खराब हुआ है. सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग को बार-बार ज्ञापन देकर भी मार्ग की दुरुस्ती नहीं हुई. आंजी-मांडवा मार्ग पर बड़े प्रमाण में आवागमन लगा रहता है. बाजार, व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य, बैंक के व्यवहार हेतु अनेक लोग आते है. परंतु मार्ग की अवस्था के कारण उन्हें अपनी जान खतरे में डालकर आवागमन करना पड़ रहा है. 

पत्र व्यवहार के बावजूद विभाग उदासीन

आंजी गांव से वर्धा-आर्वी केन्द्रीय महामार्ग का काम संथगति से शुरू है, जिससे नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस काम में पेविंग ब्लाक निकृष्ट दर्जा का है. स्वच्छता गृह व गांव का बस स्टैंड काम के दौरान गिराया गया, लेकिन अब तक निर्माण कार्य नहीं हुआ है. मार्ग व अन्य कामों के लिए सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग को बार-बार पत्र व्यवहार किया गया. परंतु अब तक कोई भी काम नहीं हुआ. इससे इन सभी मांगों को लेकर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है.