वर्धा

Published: Sep 25, 2021 02:51 AM IST

मांगमंत्रियों को दिखाए काले झेंडे, कृति समिति ने की पेट्रोल पम्प हटाने की मांग

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वर्धा. पेट्रोल पम्प हटाओ कृति समिति ने मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले, राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात, पालकमंत्री सुनील केदार, महिला व बालकल्याण मंत्री यशोमती ठाकुर, विधायक रणजीत कांबले तथा अन्य मंत्रियों को काले झंडे दिखाकर निषेध जताया. पेट्रोल पम्प की जगह जब तक नहीं बदलेगी तब तक आंदोलन शुरू रखने का निर्णय कृति समिति ने लिया है़  आंदोलन के दौरान नारेबाजी की गई.

राकां, कांग्रेस, शिवसेना महाविकास आघाड़ी सरकार के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, गृहमंत्री, मंत्री, पालकमंत्री व सरकार के अन्य मंत्री दो माह से सूचना व निर्देश ही दे रहे है़ं  परंतु स्थानीय पुलिस प्रशासन के पेट्रोल पम्प को हटाने अथवा जगह के स्थानांतरण पर कोई निर्णय अब तक नहीं लिया गया़  इसके चलते समिति के प्रमुख सदस्यों ने शुक्रवार की सुबह 11 बजे सेवाग्राम मार्ग की उड़ान पुल परिसर में मंत्री व वरिष्ठ प्रतिनिधियों को काले झंडे दिखाते हुए निषेध जताया.

स्थिति देखकर सेवाग्राम के थानेदार नीलेश ब्राम्हणे के नेतृत्व में पुलिस ने आंदोलनकारियों को हिरासत में ले लिया़  इसका विजय आगलावे, महेंद्र मुनेश्वर, अतुल दिवे, शरदा झामरे, प्रकाश पाटिल, दिपक भगत, सुनील वनकर, समाधान पाटिल, आशीष सोनटक्के, स्मिता नगराले, रत्नमाला साखरे, वसंत भगत ने निषेध जताया़  आंदोलन में समिति के नीरज गुजर, विशाल रामटेके, किशोर खैरकार, मनोज कांबले, अरविंद निकोसे, विशाल नगराले सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.