वर्धा

Published: Aug 13, 2020 06:46 PM IST

कोरोनाटूटा रिकॉर्ड, मिले 30, सगुना के 14 कर्मियों का समावेश

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वर्धा. गुरुवार को जिले में एक दिन में सर्वाधिक मरिज मिलने का पुराना रिकॉड टूटा़ आज जिले में 30 कोरोनाबाधित पाये जाने से खलबली मच गई़ पाजिटिव मरिजों में हिंगनघाट स्थित सगुना कंपनी के 14 कर्मियों का भी समावेश है़ अन्य बाधितों में आर्वी के बसंत नगर निवासी 80 व 36 वर्षिय पुरुष, 55 व 33 वर्षिय महिला तथा रोहणा के 50 वर्षिय पुरुष का समावेश है़.

हिंगनघाट तहसील के जाम निवासी 51 वर्षिय पुरुष, छोटी वणी में 49 वर्षिय पुरुष व हिंगनघाट की 63 वर्षिय महिला बाधित निकली़ समुद्रपुर में 28 व 21 वर्षिय युवक, 75 वर्षिय महिला तथा हलदगांव में 40 वर्षिय व्यक्ती, पुलगांव के जाकीर हुसेन कालोनी निवासी 39 वर्षिय व्यक्ती, देवली में देवली 25 व 31 वर्षिय महिला तथा कारंजा  तहसील के सारवाडी निवासी 29 वर्षिय युवक का बाधितों में समावेश है़. 

गुरुवार को प्राप्त 143 रिपोर्ट में से 30 पाजिटिव पाये गए़ आईसोलेशन से आज 229 को छुट्टी दी गई़ वर्तमान में 407 लोग आईसोलेशन में दाखील है़ जबकि नएा से 234 लोगों के स्वॅब जांच के लिए भेजे गए़ अबतक जिले से 10883 स्वॅब भेजे गए थे़ इसमें 10181 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है़ जबकि 311 रिपोर्ट प्रलंबित है़.

जिले में कुल बाधितों का आंकडा 347 पर पहुंच गया है़ अबतक 256 कोरोनामुक्त होकर घर लौट गए़ जबकि 82 एक्टीव मरिजों पर अस्पताल में ईलाज शुरु है़ गुरुवार को 3 मरिजो ने कोरोना पर मात दी़ फिलहाल उन्हें कोवीड सेंटर में रखा गया है़ कन्टेनमेन्ट जोन खुलते ही घर भेज दिया गया़ प्रशासन ने सभी बाधितों के निकट संपर्क में आनेवालो की खोजबिन शुरु कर दी है़ साथ ही प्रतिबंधीत क्षेत्र में उपाययोजना शुरु की गई़.