वर्धा

Published: Aug 26, 2022 12:04 AM IST

Farewell ceremonyसभी के सहयोग से अच्छा काम कर सके, विदाई समारोह में देशभ्रतार ने कहा, नए जिलाधिकारी कर्डिले का स्वागत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वर्धा. जिले के सभी विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों ने समन्वय बनाकर काम करने से कोविड-19 व गत माह में आये अतिवृष्टि के संकट पर मात कर पाये़ संपूर्ण कार्यकाल में सभी के सहयोग से अच्छा काम कर सके़ं उक्ताशय के विचार जिलाधिकारी प्रेरणा देशभ्रतार ने व्यक्त किए़ उनके विदाई तथा नवनियुक्त जिलाधिकारी राहुल कर्डिले के स्वागत समारोह का आयोजन सामाजिक न्याय भवन में किया गया था.

कार्यक्रम में प्रेरणा देशभ्रतार बोल रहे थी़ं देशभ्रतार व कर्डिले सहित उप वनसंरक्षक राकेश सेपट, अपर जिलाधिकारी मनोजकुमार खैरनार, निवासी उपजिलाधिकारी अर्चना मोरे, देशभ्रतार के परिवार के सदस्य, सभी उपजिलाधिकारी, उपविभागीय अधिकारी, विभाग प्रमुख अधिकारी, तहसीलदार, कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद थे़ सभी अधिकारी व कर्मियों ने  समय व काम की गंभीरता को ध्यान में रखकर अपनी जिम्मेदारियां निभायी है.

फलस्वरूप हम जिले में अच्छा काम कर पाये़  आनलाइन सातबारा,  ई-फसल निरीक्षक,  सेवादूत प्रकल्प, डिजिटल गांव नक्शा आदि में अच्छा काम जिले में हुआ है़  गत माह में जिले में  हुई अतिवृष्टि से फसलों का भारी नुकसान हुआ है़  इस नुकसान का कृषि विभाग व राजस्व विभाग के कर्मियों ने समय रहते पंचनामे किए़  कम समय में मकानों के नुकसान की सानुग्राह निधि भी वितरित की गई, ऐसा भी देशभ्रतार ने बताया. 

पहला सत्याग्रह सेवाग्राम से आरंभ : राहुल

नए जिलाधिकारी राहुल कर्डिले ने भी अपने विचार व्यक्त किए़  महात्मा गांधी पहले निजी सत्याग्रह को सेवाग्राम से प्रारंभ किया था़  इस जिले में काम करने का अवसर मिला है़  इस अवसर का लाभ उठाकर लोगों को न्याय देने का प्रयास रहेगा़  पिछले प्रलंबित काम पूर्ण करने पर जोर रहेगा, ऐसा भी कर्डिले ने कहा़  इस मौके पर उपविभागीय अधिकारी हरीश धार्मिक, समाज कल्याण सहायक आयुक्त प्रसाद कुलकर्णी सहित पटवारी व कोतवाल संगठन के पदाधिकारियों ने अपन विचार व्यक्त किए.

सत्कामूर्ति प्रेरणा देशभ्रतार व जिलाधिकारी राहुल कर्डिले का राजस्व विभाग की ओर से मनोजकुमार खैरनार, अर्चना मोरे ने चरखा व शाल श्रीफल देकर सत्कार किया़  अन्य सरकारी अधिकारी, पटवारी संगठन, कोतवाल संगठन, सामाजिक संस्था के प्रतिनिधि ने भी प्रेरणा देशभ्रतार का सत्कार किया़ प्रास्ताविक अर्चना मोरे ने किया़ संचालन अतुल रासपायले एवं आभार तहसीलदार विजय लोखंडे ने माना.