वर्धा

Published: Nov 19, 2020 08:04 PM IST

वर्धाओएलएक्स पर ठगी : वाहन खरीदी के नाम पर 65 हजार का लगाया चुना

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वर्धा. ओएलएक्स सोशल साईट पर वाहन बिक्री का झासा देते हुए युवक 65 हजार का चुना लगाया़ उक्त ऑनलाईन फ्रॉड सेवाग्राम थाना अंतर्गत वरुड के समतानगर में सामने आया़ 

प्राप्त जानकारी के अनुसार निखिल राजेश बावनकर (24) एमआईडीसी में कार्यरत है़ 15 नवम्बर की सुबह उसके मोबाईल पर सेकंडहैन्ड वाहन लेने के लिए अप्लीकेशन आयी़ कुछ वाहनों में से एक वाहन क्रं.एमएच 13 सीयु 8385 का निखिल ने चयन किया़ पश्चात उसने संबंधीत से संपर्क कर वाहन के बारे में विस्तृत जानकारी ली़ उसी दिन रात्रि उसके वॉट्सएप क्रमांक पर वाहन के दस्तावेजे भेजे गए़ दूसरे दिन 16 की सुबह राजेश के छोटे भाई हर्षल (21) ने संबंधीत से संपर्क कर वाहन की कींमत पुछी़ इसपर 2 लाख 60 हजार रुपए कींमत पक्की हुई़ इसके बाद पुन: फोन आया कि, वाहन भेजने के लिए हम तैयार है़ इसका लोडींग जचार्ज पेड करना होगा़ उसकी बातों में आकर फोन पे के जरिए 5 हजार 100 रुपए निखिल ने भेज दिए़ दोपहर को पुन: फोन आया कि, वाहन के जीपीएस चार्ज के लिए 3550 रुपए पुन: भरने होंगे़ इसपर फिर 2180 रुपए निखिल ने पेड कर दिए़ बैंक खाते में पैसे न होने से ट्रांजेक्शन हुआ नहीं. ऐसा बताने पर पैसे नहीं तो वाहन मिलना मुश्किल है, ऐसा जवाब निखिल को मिला़ संदेह आने पर वाहन नहीं चाहिए, हमारे पैसे लौटा दो, ऐसा निखिल ने संबंधीत से कहा़ परंतु पैसे लौटाने के बजाए निखिल के बैंक खाते से करीब 64 हजार 647 रुपए ऑनलाईन उडा लिए़ इस प्रकरण में निखिल बावनकर की शिकायत पर सेवाग्राम पुलिस ने अज्ञात व्यक्ती के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी़