वर्धा

Published: Aug 29, 2022 02:09 AM IST

Vegetable marketसब्जी बाजार में सफाई पर अनदेखी, कचरा मुक्त शहर की संकल्पना की धज्जियां

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वर्धा. स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत कचरा मुक्त शहर की इन दिनों धज्जियां उड़ रही है़ कुछ दिनों से शहर के कुडादान गायब हो गए़ परिणामवश खुली जगह पर कचरा डाला जा रहा है़ प्रमुख चौराहों पर कचरो के ढेर से सर्वत्र गंदगी का आलम है़ जबकि बजाज चौक स्थित सब्जी मार्केट ने मिनी डंपिंग यार्ड का स्वरूप ले लिया.

अस्वच्छता के कारण शहर विदृप होने के साथ ही नागरिकों का स्वास्थ्य खतरे में है़ शहर के कुछ वार्ड छोड अन्य वार्डों की सफाई की ओर अनदेखी होने का नागरिकों द्वारा निरंतर आरोप होते रहा है़ नगर परिषद प्रशासन ने पिछले कुछ वर्षों में सिटी कचरा मुक्त करने लाखों रुपयों के निधि का प्रावधान किया़ बड़े पैमाने पर उपकरणों की खरीदी की गई़ लेकिन कचरा मुक्त सिटी का बंटाढार हो गया है़ प्रमुख चौराहों पर खुले में डाला जा रहा कचरा सिरदर्द साबित हो रहा है़ नागरिकों की शिकायतों के बावजूद भी ध्यान नहीं दिया जाने से नागरिकों का रोष बढ़ रहा है.

नहीं दिया जा रहा ध्यान

बजाज चौक स्थित सब्जी मार्केट भले ही बाजार समिति में स्थलांतरित हुआ हो, लेकिन अनेक सब्जी विक्रेता आज भी वहीं से व्यवसाय कर रहे है़ं इस मार्केट परिसर में लोग बड़े पैमाने पर कचरा लाकर डाल देते है़ं जिससे सर्वत्र गंदगी का आलम है़ मिनी डंपींग यार्ड का स्वरूप सब्जी मार्केट को प्राप्त हुआ है़ परिसर में निवासित नागरिकों ने नगर परिषद प्रशासन की ओर शिकायत की़ किंतु, ध्यान नहीं दिया जा रहा.  

प्रमुख चौराहे हो रहे विदृप

उसी प्रकार केसरीमल कन्या स्कूल के पास चौराहे पर कूड़ादान नहीं रहने से खुले पर कचरा डाला जा रहा है़ न्यू इंग्लिश स्कूल के पास की समस्या भी काफी गंभीर बनी है़ अब स्कूलें शुरू हो जाने से विद्यार्थियों का स्वास्थ्य खतरे में है़ उसी प्रकार तिलक मार्केट भी कचरे से पटा हुआ है़ शास्त्री चौक, कृष्णनगर की ओर आनेवाला बैचलर रोड का प्रमुख मार्ग, आर्वी स्टैंड चौक व अन्य चौराहों पर कूडादान गायब रहने से खुले में ही कचरा डाला जा रहा है.