वर्धा

Published: Aug 10, 2022 02:17 AM IST

Contaminated water supplyसार्वजनिक कुएं से दूषित जलापूर्ति, नागरिकों के स्वास्थ्य को बढ़ा खतरा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

समुद्रपुर (सं). गत कुछ वर्षों से दूषित पानी पीकर विविध बीमारियों का सामना करने वाले वडगांव के नागरिकों को स्वच्छ पानी मिलेगा. यह आश्वासन विविध पार्टी के राजनीतिक नेताओं ने दिया था. परंतु यह आश्वासन हवा में उड़ गया. इससे ऐन बारिश के दिनों में नागरिकों को सार्वजनिक कुएं से दूषित जलापूर्ति हो रही है. समुद्रपुर तहसील के वडगांव में गत कुछ माह से कुएं में दूषित पानी आने की शिकायत है.

वडगांव ग्रामपंचायत के अंतर्गत आने वाले सार्वजनिक कुएं में गांव के नाली का गंदा पानी जाकर कुएं का पानी दूषित हो रहा है. बावजूद इसके ग्रामपंचायत की अनदेखी कायम है. वडगांव के अरुण कुटे, दिवाकर लढी, रेवल मुडे, राजू पाऊफासे, पवन मुडे, गणेश लढी ने कई बार शिकायत की. परंतु ध्यान नहीं दिया गया.

वडगांव गुट ग्रामपंचायत के समीप स्थित कुएं में नाली का पानी जाता है. इस दूषित पानी से गांव के नागरिकों का स्वास्थ्य खतरे में है. इस पर प्रशासन से गंभीरतापूर्वक ध्यान देकर जरूरी उपाय योजना करने की मांग की जा रही है.