वर्धा

Published: Mar 20, 2021 12:58 AM IST

हड़कंपपुलगांव में कोरोना संक्रमण बढ़ा, 19 दिन में 416 पाजिटिव

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

पुलगांव. कोरोना संक्रमण का फैलाव तेजी से बढ़ने के कारण अब घर घर में मरीज मिल रहे है़ं 1 मार्च से 19 मार्च तक शहर में 416 मरीज पाए जाने से हड़कंप मच गया है़ इससे नागरिकों को सावधानी बरतने की जरूरत है़ बढ़ते कोरोना फैलाव के बाद भी नागरिकों में संक्रमण का डर नहीं दिख रहा है. सार्वजनिक स्थलों पर दो गज दूरी, मास्क का उपयोग करते हुए नागरिक नहीं दिख रहे है.

बैकों में तो नागरिकों की कतारें दिखाई दे रही है़ बैंकों में सुरक्षा कर्मचारियों द्वारा बुखार जांच एवं सैनिटाइजर का प्रयोग नहीं हो रहा है़ साथ ही लोग कोरोना जांच करने से कतरा रहे है.

वैद्यकीय अधीक्षक डा़ गोपाल नारलवार के अनुसार 1 मार्च से 19 मार्च तक 868 लोगों की एंटीजन जांच की गई़ इसमें 113 लोग संक्रमित पाए गए.

वहीं 901 लोगों की आरटीपीसीआर जांच की गई, जिसमें 303 लोग संक्रमित पाए गए़ नागरिकों को कोरोना टीकाकरण का लाभ लेने का आह्वान डा़ नारलवार ने किया है.