वर्धा

Published: May 03, 2021 11:41 PM IST

Wardha Corona Updateकोरोना टेस्ट में कमी, मरीज भी घटे, 25 मृत्यु, 318 संक्रमित, एंटीजन किट की किल्लत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

वर्धा. जिले में सोमवार को संक्रमितों का आंकड़ा कम दर्ज हुआ है. पिछले चौबीस घंटे में 1,627 की ही कोरोना टेस्ट की गई़ इसमें 318 संक्रमित मिले है़ं टेस्ट कम होने से संक्रमितों के आंकड़ों में कमी बताई जा रही है़ इसका मुख्य कारण जिले में एंटीजन टेस्ट किट की किल्लत हो गई है़ वहीं सोमवार को 25 बाधितों की मृत्यु दर्ज की गई़ जिले में मृत्यु के आंकड़े कम होने का नाम नहीं ले रहे है.

सोमवार को एक दिन में 25 की मौत दर्ज की गई़ इसमें वर्धा जिले के 22 व अन्य जिले के 3 मृतकों का समावेश है़ 318 नए संक्रमितों में वर्धा जिले के 300 व बाहरी जिले के 18 मरीजों का समावेश है़ इसमें वर्धा तहसील के 154, हिंगनघाट 57, आष्टी 20, देवली 59 व आर्वी में 10 मरीजों का समावेश है़ जिले में गत कुछ दिनों से एंटीजन टेस्ट की किट की किल्लत बताई जा रही है़ परिणामवश कुछ अस्पतालों में कोरोना जांच नहीं हो रही है़ सोमवार को 7721 लोग आईसोलेशन में बताये गए.

जिले में अब तक कुल 36,090 पाजिटिव 

जिले में अब तक 36 हजार 909 संक्रमित दर्ज किये गए़  सोमवार को 573 ने कोरोना को मात दी़  अब तक कुल 29 हजार 624 लोग कोरोनामुक्त हुए है़  25 मृत्यु के साथ कुल मृतकों का आंकड़ा 873 पर पहुंच चुका है़  वर्तमान में 873 एक्टिव मरीजों पर इलाज शुरू होने की जानकारी प्रशासन ने दी है.