वर्धा

Published: Aug 27, 2022 12:09 AM IST

Liquor Seized3.49 लाख की देशी, विदेशी शराब जब्त; सेवाग्राम पुलिस ने पवनार में की कार्रवाई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वर्धा. नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने 3 लाख 49 हजार 400 रुपए की देशी-विदेशी शराब जब्त की. उक्त कार्रवाई वर्धा नागपुर रोड पर पवनार में की गई. जानकारी के अनुसार वाहन से अवैध रूप से शराब की ढुलाई होने की जानकारी सेवाग्राम पुलिस को मिली. पुलिस ने वर्धा नागपुर रोड पर पवनार में नाकाबंदी की.

उक्त समय एमएच 02 एएल 6253 क्रमांक के वाहन को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें शराब पायी गई. कार्रवाई में पुलिस ने देशी और विदेशी शराब और वाहन सहित कुल 3 लाख 49 हजार 400 रुपए की शराब जब्त की.

इस प्रकरण में भाईमरे लेआउट निवासी सोरभ प्रकाश गावंडे, शांतिनगर निवासी सूरज रामकृष्ण राऊत, सुरेश उर्फ रिहांश संतोष राजपूत, तुषार उर्फ कुशाब प्रभाकर बादलनवार सहित एक महिला का समावेश है. उक्त कारवाई पुलिस अधीक्षक प्रशांत होलकर, अपर पुलिस अधीक्षक यशवंत सोलंके, उपविभागीय पुलिस अधिकारी पीयूष जगताप के मार्गदर्शन में सेवाग्राम पुलिस थाने के थानेदार नीलेश ब्राम्हणे, पुलिस सिपाही हरिदास काकड, नायक पुलिस सिपाही गजानन कठाणे, पुलिस सिपाही पवन झाडे, अभय इंगले, पुलिस सिपाही विलास लोहकरे, महिला पुलिस कर्मी प्रगति झामरे ने की.