वर्धा

Published: Jun 02, 2021 09:31 PM IST

वर्धाप्लेटफार्म 2 के ट्रैक पर आया क्रैक, ट्रेनें प्लेटफार्म 4 से की गई डाइवर्ट

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representational Pic

वर्धा: स्थानीय रेल स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 2 के ट्रैक पर वेल्डिंग क्रैक आने की बात बुधवार को सुबह 7 बजे कर्मचारियों के ध्यान में आयी़  यह बात वरिष्ठों के ध्यान में लाकर देने के उपरांत ट्रेनों का परिवहन प्लेटफार्म क्रमांक 4 से डायवर्ट किया गया. कर्मचारियों की सतर्कता से अनहोनी टल गई.   समय रहते किया गया मरम्मत कार्य  

स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 2 से मुंबई, पुणे जाने वाली यात्री ट्रेनों के साथ ही मालगाड़ियों की संख्या ज्यादा है़  सुबह ड्यूटी पर कार्यरत कर्मचारियों को रेलवे ट्रैक की वेल्डिंग क्रैक होने की बात ध्यान में आयी़  पश्चात उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क किया़  अधिकारियों की सूचना के अनुसार तत्काल प्लेटफार्म क्रमांक 2 का परिवहन तत्काल प्लेटफार्म क्रमांक 4 से डायवर्ट किया गया, जिससे रेलवे की ट्रेनों के टाइमटेबल पर कोई असर नहीं हुआ़  मरम्मत कार्य पूर्ण होने के उपरांत ट्रैक से ट्रेनों का परिवहन सुचारू किया गया.  

मेंटेनन्स का नियमित का चल रहा है 

फिलहाल लाकडाउन की वजह से कई ट्रेनें रद्द की गई है, जिससे इन दिनों मेंटेनन्स के कार्य को गति दी जा रही है़  रेलवे ट्रैक की वेल्डिंग की जांच प्रतिदिन की जाती है, जिसमें अगर क्रैक दिखाई देता है तो  तत्काल गैंगमन की टीम बुलाकर इंजीनियर की देखरेख में मरम्मत कार्य किया जाता है़  इसके तहत मेंटेनन्स कार्य शुरू रहने की जानकारी रेल प्रशासन ने दी है.