वर्धा

Published: Oct 29, 2022 02:38 AM IST

Farmer Suicideकर्ज से तंग किसान ने दी जान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

आष्टी शहीद (सं). कर्ज से तंग वृद्ध किसान ने निराश होकर कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. उक्त घटना साहूर में घटी. मृतक मधुकर टीकाराम गणेसर (85) बताया गया. किसान मधुकर गणेसर के पास चार एकड़ असिचिंत खेती है. पत्नी, दो बच्चे, दो बहू व नाती ऐसा परिवार है.

इस वर्ष अतिवृष्टि के कारण उन्हें काफी नुकसान हुआ, जिससे कर्ज का बोझ बढ़ता गया. निजी लिया हुआ कर्ज कैसे चुकाए, घर परिवार का उदरनिर्वाह कैसे करे, इस चिंता में मधुकर गणेसर थे. इस चिंता में उन्होंने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली.

ग्रामपंचायत के सार्वजनिक कुएं में उन्होंने आत्महत्या की. घर से किसान लापता होने से उनकी खोजबिन की गई. परंतु उनका पता नहीं चला. इस दौरान कुएं के पास चप्पल दिखाई देने से संदेह हुआ. कुएं में देखने पर उनका शव दिखाई दिया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया. आगे की जांच थानेदार लक्ष्मण लोकरे के मार्गदर्शन में शुरु है.