वर्धा

Published: Jul 04, 2023 11:49 PM IST

Water Crisisगहराता जा रहा जलसंकट, जिला प्रशासन ने 66 निजी कुओं का किया अधिग्रहण, 23 कुओं का गहराईकरण पूरा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

वर्धा. संभावित जलसंकट को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने कृति प्रारूप तैयार करके उसके अनुसार उपाय योजना के काम जिले में शुरू कर दिए़  अप्रैल व मई में हुई बेमौसम बारिश से जिले के जलाशयों को कुछ हद तक संजीवनी मिली थी़  परंतु बारिश की लेटलतीफी के कारण कुछ गांवों में जलसंकट गहराने लगा है़ इसे देखते हुए प्रशासन ने 66 गांवों में निजी कुओं का अधिग्रहण कर लिया है़ आगामी दिनों में इसकी संख्या बढ़ने के आसार है़ इसके अलावा 23 सार्वजनिक कुओं का गहराईकरण किया गया है़ इसके अलावा नल योजना दुरुस्ती के काम भी चल रहे है़ं इस वर्ष जलसंकट से निपटने के लिए प्रशासन ने अगस्त माह तक का नियोजन किया गया है.

प्रति वर्ष के अनुसार प्रारूप तैयार किया गया़ इस बार तीन चरणों में 539 गांवों में 958 उपाय योजना के काम दर्शाये गए़  अगस्त में चौथे चरण के लिए 49 गांवों में 52 उपाय योजना के काम बताये गए़ गत वर्ष जिले में डेढ़ सौ प्रतिशत रिकार्ड बारिश दर्ज की गई़ इस बार जलसंकट की गंभीर स्थिति पैदा नहीं होने की बात कही गई. जलजीवन मिशन के तहत अधिकांश गांवों में नए से नल कनेक्शन बांटे गए़  इसका लाभ ग्रामीणों को बड़े पैमाने में मिला.

तपन बढ़ने से जलभंडारण में गिरावट 

इस बार अप्रैल व मई माह में बेमौसम बारिश होने से जलाशयों के जलस्तर में अधिक कमी नहीं देखने मिली़ परंतु जून माह में तपन बढ़ने से जलभंडारण में कुछ हद तक कमी आयी है़ वर्तमान में जलाशयों में 35 प्रश तक जलभंडारण शेष है़ इन बातों को देखते हुए जिला परिषद के ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की ओर से जलकिल्लत स्थिति पैदा वाले गांवों में उपाय योजना के काम शुरू कर दिये है़ पहले चरण में जिलाधिकारी ने 104 नल योजना दुरुस्ती के कामों को मंजूरी प्रदान की थी़  इन कामों को पूर्ण कर लिया गया है़ फिलहाल कुछ गांवों में जलसंकट के आसार दिखाई देने से उपाय योजना के काम भी बढ़ गए है़  निजी कुओं के अधिग्रहण के साथ ही सार्वजनिक कुओं के गहराईकरण पर जोर दिया जा रहा है़ 11 ठिकानों पर नए हैंडपंप का प्रस्ताव जिलाधिकारी को भेजा है़  परंतु इस प्रस्ताव को अब तक मंजूर न मिलने की जानकारी है.

वर्षा में देरी से कुछ गांवों में स्थिति गंभीर

बारिश की लेटलतीफी के कारण जिले के कुछ गांवों में जलसंकट की स्थिति गंभीर होती जा रही है़ आष्टी, कारंजा, आर्वी तहसील के कुछ गांवों में कृत्रिम जलकिल्लत देखने मिल रही है़ बारिश न होने के कारण वर्धा सहित आसपास के परिसर में जलापूर्ति में कटौती की गई है.

तहसीलवार अधिग्रहित कुओं की स्थिति

तहसील      कुएं

सेलू 05

देवली      03

हिंगनघाट 08

वर्धा 11

कारंजा       12

आष्टी 06

आर्वी 08

समुद्रपुर       13

————-

कुल :      66