वर्धा

Published: May 03, 2021 12:39 AM IST

Assembly Electionsदीदी की जीत, भाजपा ताकतवर, आसाम-पुडुचेरी में BJP प्रभावी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
PTI Photo

वर्धा. बंगाल विधानसभा चुनाव परिणाम अपेक्षा से काफी अलग आये है. भाजपा ने बंगाल के चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी, जिससे यह चुनाव ममता बनाम मोदी हुआ था. भाजपा के नेताओं ने बहुमत की सरकार बनने की उम्मीद जताई थी. वहीं मतदाताओं ने भाजपा के मंसूबों पर पानी फेर दिया है. बंगाल चुनाव के नतीजों के बाद मोदी सरकार की नीतियों को जनता की ओर से नकारे जाने की बात भाजपा विरोधियों ने कही है. वहीं भाजपा नेताओं ने बंगाल में पार्टी के शानदार प्रदर्शन का दावा किया है. इसके साथ भाजपा ने आसाम और पंडूचेरी में शानदार प्रदर्शन कर अपनी ताकत बढ़ा ली है.

BJP पर जनता का भरोसा कायम

भाजपा पर आज भी जनता का भरोसा कायम है. बंगाल में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन किया है. पिछली बार केवल 3 विधायक थे. आज 80 के पार विधायक संख्या पहुंच गई है. आसाम व पंडुचेरी में पार्टी ने बड़ी सफलता हासिल की है. राज्य की पंढरपुर सीट भाजपा ने हासिल कर ली है. तीन पार्टियां एक होने के बाद भी भाजपा को यह जीत मिली है. महाविकास आघाड़ी से जनता का भरोसा उठ रहा है.

-दादाराव केचे, विधायक-भाजपा.  

बंगाल में सीटों की संख्या में इजाफा 

बंगाल में भाजपा ने बेहतर प्रदर्शन किया है. पहले हम बंगाल में नहीं के बराबर थे. परंतु अब हम सबसे बड़े विरोधी दल के रूप में उभरे है. वहीं कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टी के बुरी हालत हुई है. राज्य की पंढरपुर की सीट भी भाजपा ने जीत ली है. जनता का मोदी व भाजपा पर विश्वास बरकरार है, जिससे भाजपा की जीत हो रही है.

-समीर कुणावार, विधायक-भाजपा.

जनता से बड़ा कोई नहीं

लोकतंत्र में जनता से बड़ा कोई नहीं है, यह बंगाल चुनाव के नतीजे से सिद्ध हो गया है़  भाजपा के नेताओं द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा था, की तृणमूल कांग्रेस की हार होगी, लेकिन बंगाल का जनमत भ्रम फैलाने वालों के लिए जोरदार तमाचा है़  

-अशोक शिंदे,उपनेता-शिवसेना.

महिला शक्ति ने दिखाई ताकत

भाजपा ने साम, दाम, दंड भेद नीतियों का अवलंब कर ममता को हराने का हर संभव प्रयास किया़  केंद्र सरकार की सभी एजेंसियां काम पर लग गई थी़  किंतु, महिला शक्ति ने अपनी ताकत दिखाते हुए भाजपा को अपना आईना दिखाया है़  महिला शक्ति देश को नई शक्ति प्रदान करेगी़  

-एड.चारुलता टोकस, प्रदेश उपाध्यक्ष-कांग्रेस.

भाजपा की बड़ी पराजय

भाजपा ने बंगाल में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. ममता को हराने के लिये प्रधानमंत्री, गृहमंत्री से लेकर पूरी कैबिनेट व केंद्रिय एजेन्सी काम पर लग गई थी. परंतु इसमें भाजपा सफल नहीं हो पाई. जनता ने भाजपा को अपना आईना दिखाया है. यह भाजपा की बड़ी पराजय है.

-एड.सुधीर कोठारी, नेता-राकां.

काम को जनता ने सराहा

ममता बैनर्जी की तृणमूल कांग्रेस का ग्रासरूट पर काम है, जिसे जनता ने सराहा है़  कोरोना संकट के बावजूद सभी कामकाज छोड़ पीएम मोदी ने चुनावी रैलियां कर बंगाल की जनता को खाई में डालने का कार्य किया़  तृणमूल से महाराष्ट्र कांग्रेस ने सीख लेने की जरूरत है़  

-मनोज चांदूरकर, जिलाध्यक्ष-कांग्रेस.