वर्धा

Published: Sep 23, 2022 12:11 AM IST

Compensationजिले को मिले 364.66 करोड़, अतिवृष्टि से फसल क्षतिपूर्ति, तहसीलवार निधि वितरित

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

वर्धा. जिले में जुलाई व अगस्त माह में अतिवृष्टि ने कहर बरपाया था़  इसमें करीब 2 लाख 54 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में 33 प्रश से अधिक नुकसान दर्ज हुआ है़  अतिवृष्टि से 3 हेक्टेयर तक नुकसान होनेवाले करीब 2 लाख 33 हजार किसानों को सरकार ने राहत दी है़ सरकार द्वारा मंजूर 364.66 करोड़ का अनुदान जिला प्रशासन को प्राप्त हुआ है़ उक्त निधि का तहसीलस्तर पर वितरण हो चुका है़ शीघ्र ही नुकसान भरपाई की राशि किसानों के बैंक खातों में जमा की जाएगी. 

जिले में जुलाई माह में दमदार बारिश हुई़  इसमें करीब 12 बार अतिवृष्टि दर्ज की गई थी़  इसमें किसानों का भारी नुकसान हुआ़ अगस्त के शुरुआती दिनों में भी अतिवृष्टि ने कहर बरपाया़ दो माह में हुई प्राकृतिक आपदा से जिले में 2 लाख 32 हजार 646 किसान प्रभावित हुए. उनकी फसल पूर्णत: तबाह हो गई.

राजस्व व कृषि विभाग ने नुकसान क्षेत्र का सर्वे युद्धस्तर पर शुरू कर दिया़ इसमें 33 प्रश से अधिक नुकसान होनेवाले क्षेत्र की रिपोर्ट प्रशासन ने पेश की़  इसमें वर्धा तहसील के 33 हजार 11 किसान, सेलू के 27 हजार 386, देवली के 30 हजार 349, आर्वी में 26 हजार 398, आष्टी तहसील में 17 हजार 387, कारंजा में 24 हजार 3, हिंगनघाट में 36 हजार 533 तथा सर्वाधिक समुद्रपुर के 37 हजार 579 किसानों का समावेश है. 

नोडल अधिकारी की नियुक्ति

अनुदान की राशि तहसीलस्तर से किसानों के बैंक खातों में जमा होगी़  कोई किसान मदद से वंचित न रहे, इसलिये तहसीलस्तर पर नायब तहसीलदारों की बतौर नोडल अधिकारी नियुक्ति की गई है़ वहीं सहायक के रूप में मंडल अधिकारी भी काम संभालेंगे़  किसानों के बैंक खातों में राशि जमा करते समय किसी प्रकार की तकनीकी समस्या पैदा न हो, इसलिये जिलाधिकारी द्वारा सभी बैंक प्रमुखों उचित सूचना दी गई है.

तहसीलवार फसल नुकसान 

जिले में अतिवृष्टि से वर्धा तहसील के 40 हजार 693.33 हेक्ट़ , सेलू में 23 हजार 963.70 हेक्ट़ , देवली में 37 हजार 293.60 हेक्ट़ , आर्वी में 30 हजार 76.55 हेक्ट़ , आष्टी में 15 हजार 55 हेक्ट़ , कारंजा में 26 हजार 343.38 हेक्ट़ , हिंगनघाट में 45 हजार 587.52 हेक्ट़  व समुद्रपुर तहसील में 35 हजार 82.10 हेक्टयर क्षेत्र में नुकसान हुआ है़  इसके लिये 345.99 करोड अनुदान मंजूर हुआ है़  जबकि 2 लाख 53 हजार 823.18 हेक्टेयर की फसल योग्य जमीन बह गई़  इसके लिये 186.63 करोड रूपये अनुदान मंजूर किया गया है़ इस प्रकार कुल 364.66 करोड रु़ निधि प्राप्त हुई है.

शीघ्र बैंक खातों में जमा होगी राशि

प्रशासन को सरकार द्वारा निधि प्राप्त हुई है़ तहसीलस्तर पर निधि का वितरण किया गया है़ किसानों के बैंक खातों में उक्त निधि के वितरण की प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू की जायेगी. 

-अर्चना मोरे, निवासी उपजिलाधिकारी

जिले की तहसीलों में बजट आवंटित

तहसील प्राप्त निधि

वर्धा 55,50,37,240 रु़ 

सेलू 32,60,57,200 रु़ 

देवली 50,72,28,800 रु़ 

आर्वी 41,01,42,000 रु़ 

आष्टी 20,52,85,600 रु़ 

कारंजा 35,82,69,960 रु़ 

हिंगनघाट 62,08,21,700 रु़ 

समुद्रपुर 47,71,16,500 रु़