वर्धा

Published: Jun 18, 2020 04:29 PM IST

आक्रोशमानस के खिलाफ एल्गार, 4 माह से नहीं मिला वेतन, मजदूर हडताल पर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

आंजी-मो़: जामणी स्थित मानस एग्रो इंडस्ट्रीज एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमीटेड शक्कर कारखाने के मजदूरों ने कंपनी प्रशासन के खिलाफ एल्गार पुकारा है़ पिछले 4 माह से वेतन न मिलने के कारण मजदूरों ने गुरुवार, 17 जून से बेमियादी हडताल शुरु कर दी़

आंजी (मो़) से कुछ ही दूरी पर स्थित जामणी शक्कर कारखाना व पॉवर प्लांट के मजदूरों को मार्च से अबतक वेतन नहीं दिया गया़ इससे संतप्त मजदूरों ने हडताल पर जाने का निर्णय लिया़ इस संबंध में पूर्व सूचना कारखाना प्रबंधन को दी गई थी़ किन्तु उन्होंने किसी प्रकार के कदम नहीं उठाये़ परिणामवश कंपनी के 320 मजदूर हडताल पर चले गए है़ सर्वत्र कोरोना का संकट छाया हुआ है़ ऐसी स्थिति मजदूरों का वेतन न होने के कारण उनके परिवार पर भुखे मरने की नौबत आ गई है़.

इस दौर में भी वेतन की उम्मीद लगाये मजदूरों ने काम किया़ किन्तु कंपनी प्रशासन ने इस ओर अनदेखी की़ कंपनी की नीति के खिलाफ अब मजदूरों ने आवाज उठाई़ जबतक हमें चार माह का वेतन नहीं मिलता तबतक काम नहीं करेंगे, ऐसी चेतावनी मजदूरों ने दी है़ कंपनी के प्रवेश द्वार पर इकठ्ठा होकर मजदूरों ने घोषणाबाजी भी की़ इस ओर गंभीरता से ध्यान देने की मांग हो रही है़.