वर्धा

Published: Jan 25, 2022 03:23 AM IST

Strikeकर्मचारी संगठन 23 से करेंगे हड़ताल, प्राथमिक शिक्षक समिति भी होंगी शामिल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वर्धा. राज्य सरकारी, निम-सरकारी कर्मचारी शिक्षक संगठन समन्वय समिति ने 23 व 24 फरवरी दो दिवसीय हड़ताल करने का निर्णय लिया है़  महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति हड़ताल में शामिल होंगी. यह जानकारी राज्याध्यक्ष उदय शिंदे व राज्य महासचिव विजय कोंबे ने पत्रक के जरिए दी.

इसके साथ ही उन्होंने पत्रक में पुरानी पेन्शन योजना लागू करने, सातवें वेतन आयोग के बक्षी समिति की रिपोर्ट जारी करके शिक्षक संवर्ग सहित अन्य संवर्गीय कर्मयों की वेतन खामिया दूर करने, शिक्षण सेवकों का मानधन 25 हजार करने, सभी संवर्ग के रिक्त पद भरने, प्राथमिक शिक्षकों ने धारण की उच्च शैक्षणिक अर्हता ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र शिक्षण सेवा वर्ग 1 व 2 में पदोन्नती, मर्यादित स्पर्धा परीक्षा तथा सिधे सेवा के लिए प्राथमिक शिक्षक पात्र होने पर महाराष्ट्र जिला परिषदा जिला सेवा प्रवेश नियम 1967 तथा शिक्षणाधिकारी, उपशिक्षणाधिकारी सेवा प्रवेश नियम में सुधार किए जाने, केंद्र प्रमुखों के पद शतप्रतिशत पदोन्नती से भरने जाने, पूर्वाश्रमी की छात्रालय शिक्षकों के सेवा वरिष्ठ श्रेणी सहित सभी प्रयोजन के लिए ग्राह्य पकड़ने, अप्रशिक्षित शिक्षण सेवक कार्यकाल वरिष्ठ वेतनश्रेणी व अन्य प्रयोजनार्थ ग्राह्य पकड़ने, वेतन 1 तारीख को करने की नीति पर अमल किए जाने की मांग की गई है. 

कैशलेस बीमा योजना लागू करने की मांग 

जिलाअंतर्गत व अंतरजिला तबादले की नीति में सुधार करने, अंतरजिला तबादला हुए शिक्षकों को 10 प्रतिशत रिक्त पदों की शर्त हटाकर कार्यमुक्त करने,  विषय स्नातक शिक्षकों को औसतन पदवीधर वेतनश्रेणी देने, वरिष्ठ-चयन श्रेणी प्रशिक्षण के लिए लगाया गया शुल्क रद्द करने, शतप्रतिशत से अधिक उपस्थिति की प्राथमिक तथा सभी उच्च प्राथमिक स्कूलों में उच्च श्रेणी मुख्याध्यापक पद मान्य करने, मुख्यालय रहने के संबंध में ग्राम सभा के प्रस्ताव का परिपत्रक रद्द करने, वैद्यकीय प्रतिपूर्ति की बजाए कैशलेस बीमा योजना लागू करने की मांग की ओर ध्यान खींचा गया. 

महत्वपूर्ण मांगों की ओर खींचा गया ध्यान 

कोरोना काल में कर्तव्य पर रहते कोविड से मृत्यु हुए शिक्षकों को सानुग्रह अनुदान के प्रकरण बिना विलंब मंजूर करने, सभी विद्यार्थियों को बिना भेदभाव के निशुक्ल गणवेश दिए जाने, सभी विद्यार्थियों को शालेय सामग्री प्रदान करने, दैनंदिन उपस्थिती भाड़ा बढ़ाने, स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं की प्राथमिक स्कूलों को इंटरनेट सुविधा सहित कम्प्यूटर व कम्प्यूटर शैक्षणिक उपकरणों की आपूर्ति किए जाने सहित अन्य महत्वपूर्ण मांगों के लिए महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिती 23 व 24 फरवरी को हड़ताल में शामिल होगी.