वर्धा

Published: Jan 14, 2023 02:55 AM IST

Assaultingपूर्व पार्षद ने कर्मी से की मारपीट, आष्टी नपं कार्यालय में मची खलबली

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

आष्टी-शहीद (सं). किसी काम से पूछताछ करने पहुंचे पूर्व पार्षद ने नगर पंचायत कर्मचारी के साथ मारपीट की़  गालीगलौज करते हुए धमकाया़ उक्त वाकया नगर पंचायत के बांधकाम विभाग में सामने आते ही खलबली मच गई़ प्रकरण में पुलिस ने मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी.

जानकारी के अनुसार सोलापुर जिले के वाशिंबे निवासी हर्षवर्धन अरविंद झोल (28) यह आष्टी नपं के बांधकाम विभाग में कार्यरत है़  गुरुवार की सुबह 10.15 बजे पूर्व पार्षद सुरेश देवा कालबांडे यह बांधकाम विभाग में पहुंचे़ वहां काम कर रहे हर्षवर्धन झोल को प्रभाग क्रं. 16 में नाली का निर्माण कब तक पूर्ण होगा, इसकी पूछताछ करने लगे.

झोल ने इस बारे में नपं के मुख्याधिकारी से मिलने की बात कही. वे आपको विस्तृत जानकारी देंगे, यह बताया़  इस पर कालबांडे भड़क उठे़  गुस्से में आकर उन्होंने झोल को जोर से धक्का दे दिया़  पश्चात उनकी गिरेबान पकड़कर गालीगलौज करने लगे़  यहां पैसे खाने के लिये बैठा होने की बात करते हुए तू चोर है, यह कहकर देख लेने की धमकी दी़  इस घटनाक्रम से कार्यालय में कार्यरत कर्मियो में खलबली मच गई.

झोल की शिकायत पर मामला किया दर्ज 

इस दौरान प्रशासकीय अधिकारी सुब्बनवाड, आवास अभियंता अक्षय येणुरकर, लेखाधिकारी नविन गुप्ता, लिपीक पंकज गोबाडे, नरेंद्र कदम, आशा सारसर, मनोज सारसर, जफरउद्दीन काजी आदि कर्मचारी दफ्तर में मौजूद थे़ उन्होंने किसी तरह बीचबचाव करके पूर्व पार्षद कालबांडे को समझाकर बाहर निकाला़ घटना से आहत हुए नपं कर्मी हर्षवर्धन झोल सीधे आष्टी पुलिस थाना पहुंचे़ जहां उन्होंने पूर्व पार्षद के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी़ पुलिस ने मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है.

मेरे खिलाफ झूठी शिकायत

नप के बांधकाम विभाग में काम के बारे में पूछताछ करने पर संबंधित कर्मचारी ने सीधे मुंह जवाब नहीं दिया़ वरिष्ठों से बात करें, यह कहकर वहां से जाने के लिये कहा़ जनता के काम नहीं हो रहे है. गांधी प्रतिमा के समीप नाली खोदकर रखी गई है़ अब तक काम पूर्ण नहीं किया गया. इस स्थिति में कर्मचारियों से सवाल पूछना कुछ गलत नहीं है़ जनता के साथ भी इनका बर्ताव ऐसा ही रहता है़ मेरे खिलाफ झूठी शिकायत दी गई.

-सुरेश कालबांडे, पूर्व पार्षद.