वर्धा

Published: Jan 05, 2022 10:31 PM IST

Expired Medicineपशु चिकित्सालय में कालबाह्य दवाइयां, जिप अध्यक्ष के निरीक्षण में बात उजागर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वर्धा. सेवाग्राम के पशु चिकित्सालय को बुधवार, 5 जनवरी को जिप अध्यक्षा सरिता गाखरे ने औचक भेंट देकर निरीक्षण किया़ इसमें चिकित्सालय में चल रहे मनमानी कामकाज की पोल खुली़ इतना ही नहीं तो बडी मात्रा में कालबाह्य दवाईयों बरामद होने की बात सामने आने से खलबली मच गई़ इस प्रकरण में विस्तृत जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश जिप अध्यक्ष ने दिए है़ 

  बता दें कि, वर्धा तहसील के नागपुर के गोपालकों ने पशुओं के इलाज के लिए गांव में पशु चिकित्सालय मंजूर कराने की मांग की है़ इसे ध्यान में रखकर 5 जनवरी को जिप अध्यक्षा सरिता गाखरे, पशुधन विकास अधिकारी डा़ अरविंद वंजारी के साथ नागपुर में पहुंची़ जहां गोपालकों ने बडी संख्या में उपस्थित रहकर अध्यक्ष के सामने अपनी समस्या रखी़ गांव में एक हजार के करिब दुधारु जनावर है़.

उनके इलाज की ओर हमेशा पशु चिकित्सक अनदेखी करते है़ नागापुर यह गांव सेवाग्राम पशु चिकित्सालय अंतर्गत आता है़ परंतु यहां पशुओं पर सुचारु तरिके से इलाज नहीं किया जाता, ऐसा भी गोपालकों ने बताया़ यह सुनकर जिप अध्यक्ष सरिता गाखरे ने सिधे सेवाग्राम स्थित पशु चिकित्सालय को औचक भेंट दी़.

जहां स्थिति का जायजा लेकर चिकित्सालय में रखी दवाई के संचय का निरीक्षण किया़ इसमें फरवरी-2020 में कालबाह्य हुई दवाईयां बरामद हुई़ इन दवाईयों का उपयोग जानवरो को देने के लिए होने की बात भी सामने आयी़ यह बात अत्यंत गंभीर होने से इसके लिए पशुधन विकास अधिकारी, पशुधन पर्यवेक्षक व जिला पशुसंवर्धन अधिकारी जिम्मेदार होने की बात जिप अध्यक्ष गाखरे ने कही़.

कालबाह्य दवाईयों का संचय जिले के अन्य पशु चिकित्सालय में होने की आशंका नकारी नहीं जा सकती़ इसके जांच के आदेश गुट विकास अधिकारी को दिये गए़ जहां भी कालबाह्य दवाई का संचय पाया जाता हैं, वहां के पशु चिकित्सक अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जिप अध्यक्ष ने दिए़ जिले के पशुचिकित्सालय के कामकाज पर जिला पशुसंवर्धन अधिकारी का नियंत्रण नहीं है़ इस बात पर जिप अध्यक्ष सरिता गाखरे ने तीव्र नाराजगी जताई़