वर्धा

Published: Dec 28, 2021 11:25 PM IST

Arrestedफर्जी रेल टिकट केंद्र पर छापा, आरोपी को रेल पुलिस ने किया गिरफ्तार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वर्धा. देवली में चल रहे फर्जी रेल टीकट केंद्र पर पुलिस ने छापामार कारवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया़  जहां से टीकट, कम्युटर ऐसा कुल 12 हजार रुपयों के आसपास माल जब्त किया है़   इस कारवाई से बिना अनुमति रेल टीकट निकालकर लोगों से जादा रकम ऐठनेवालों में दहशत का माहौल है़  

आरपीएफ पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर देवली के छत्रपति शिवाजी मार्केट में चल रहे आपले सरकार केंद्र पर छापा मारा़  जिसमें दुकान में बैठे हर्षल प्रभाकर करिंदकर(32) को गिरफ्तार किया है़  आरोपी यह निजी युजर आयटी से रेलवे की टीकट बुकींग कर नागरिकों से इसके बदले जादा पैसे वसूलता था़  उसके पास से कंम्पयुटर टीकट व अन्य सामुग्री जब्त की है़  जसकी किमत 12 हजार रुपयों के आसपास बताई जा रही है़.

पुलिस ने आरोपी को वर्धा के आरपीएफ थाने में लाकर जांच शुरू कर दी है़  इस  कारवाई को वरिष्ठ सुरक्षा मंडल आयुक्त आशुतोष पांडे, के मार्गदर्शन में आरपीएफ थाना उपनिरीक्षक के़ एन. राय, उपनिरीक्षक श्रीनिवास डिगोले, प्रधान आरक्षक रमाकांत चौधरी साथ में अपराध खुफिया शाखा के निरीक्षक एसके मिश्रा, प्रधान आरक्षक मनोज काकड़, आरक्षक सागर लाखे  ने अंजाम दिया़