वर्धा

Published: Mar 19, 2024 01:37 AM IST

Fraudपुलिसकर्मी बताकर ठगा, किसान को लगया 30,000 रुपए का चूना

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम
फ़ाइल फोटो

वर्धा. खेत जा रहे किसान को पुलिसकर्मी बताते हुए मार्ग में रोक लिया. पश्चात झांसा देकर उनसे 30 हजार रुपयों के आभूषण ऐंठ लिए़ उक्त घटना पुलगांव के राम मंदिर समीप सामने आया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलगांव के हरिरामनगर वार्ड क्रं.11 निवासी अरुणकुमार मानिकलाल पणपालिया (66) अपनी दोपहिया से खेत में जा रहे थे. राम मंदिर समीप पीछे से एक दोपहिया पर दो व्यक्ति उनके पास आकर रुके़ उन्होंने खुद को एलसीबी के पुलिसकर्मी बताया़ दोनों ने किसान को धमकाते हुए सोने की अंगुठिया उतारने के लिए कहा.

पश्चात अंगुठिया उतारकर एक कागज में बांधकर रखी़ अवसर देख उन्होंने दोनों अंगुठिया चुरा ली़ पश्चात कागज की पुड़िया किसान को लौटा दी़ कुछ समय बाद कागज की पुड़िया खोलकर देखने पर इसमें से अंगुठिया गायब दिखाई दी़ चोरी की बात ध्यान में आते ही किसान के होश उड़ गए.

प्रकरण में किसान अरुणकुमार पनपालीया के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है़ पुलिस बताकर बुजुर्गों के ठगने के कई मामले जिले में सामने आये हैं, इसे संदर्भ में विभाग ने गंभीरता से ध्यान देने की मांग है.