वर्धा

Published: Nov 25, 2023 12:54 AM IST

CompensationWardha News: किसानों ने तहसील कार्यालय पर दी दस्तक, नुकसान का मुआवजा तत्काल देने की मांग

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

हिंगणघाट (त. सं.). फसल बीमा निकालनेवाले किसानों को नुकसान का मुआवजा तत्काल प्रदान करें, इस मांग को लेकर किसानों ने पूर्व विधायक राजू तिमांडे के नेतृत्व में तहसील कार्यालय पर दस्तक दी़ सरकार के आदेशानुसार खरीफ सीजन में सोयाबीन, कपास, अरहर आदि फसलों का 1 रुपये में बीमा कराया गया तथा शेष राशि का भूगतान सरकार ने किया.

सोयाबीन, कपास, अरहर आदि फसलों का बीमा कवच देकर किसानों को राहत दी़ जिले में सोयाबीन उत्पादक किसानों को फसल बीमा नहीं मिला है. जिससे सोयाबीन उत्पादक किसानों को फसल बीमा का तत्काल लाभ प्रदान करने के लिए त्वरित जांच की जाए, ऐसी मांग की गई़ इस दौरान किसानों के शिष्टमंडल ने तहसीलदार से सकारात्मक चर्चा की.