वर्धा

Published: May 29, 2020 11:11 PM IST

किसान कर्ज खेतीपयोगी कार्य के लिए किसानों को तुरंत कर्ज मिले

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

आर्वी. राज्य शासन ने महात्मा ज्योतिबा फुले कर्जमुक्ति योजना घोषित की है़ इस योजना के अंतर्गत बाकी (थकित) कर्जवाले किसानों को 2 लाख रूपये तक कर्ज माफी की गई है़ परंतु विधानसभा क्षेत्र के अनेक किसानों के खाते में 2 लाख रूपये जमा नही किए गए है़ इस कारण खरीप हंगाम 2020 के कर्ज की मांग करने गए किसानों को बैंकवाले पहले थकित रकम भरो़ं उसके बाद ही नया कर्ज मंजूर होगा़ ऐसी सूचना बैंक कर रही है़ किसान पहले ही अनेक अडचनों का सामना कर रहा है तथा बारिश सिर पर आ गई है़ बीजाई, खाद तथा किसानी कार्यों हेतू कर्ज तुरंत मिलना चाहिए़ ऐसी मांग का निवेदन पूर्व विधायक अमर काले ने पालकमंत्री सुनिल केदार को दिया़

उसी तरह आने वाले खरीप हंगाम में किसानों की समस्या को ध्यान में रखते हुए कर्जमाफी की पूरी रकम 2 लाख रूपये उनके खाते में जमा करने का शासन स्तर पर नर्णिय लेकर विधानसभा क्षेत्र के किसानों को तुरंत दिलासा देने की विनंती पूर्व विधायक अमर काले ने की है़