वर्धा

Published: Jan 30, 2023 10:27 PM IST

MLC Election2 को होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, शिक्षक विप चुनाव के लिए 86.82 प्रश वोटींग

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वर्धा. नागपुर विभाग शिक्षक विप चुनाव के लिये सोमवार को मतदान हुआ़ इसमें वर्धा जिले के 14 मतदान केंद्रों पर पुलिस बंदोबस्त के बिच शांतीपूर्ण तरिके से मतदान हुआ़ जिले में सुबह 8 से दोपहर 4 बजे दौरान कुल 86.82 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया़ चुनावी मैदान में खडे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 2 फरवरी को होगा़ 

राज्य में शिक्षक व स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिये सोमवार को मतदान लिया गया़ गत पखवाडे से चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है़. भाजपा-शिंदे विरुध्द महाविकास आघाडी ऐसा संघर्ष देखने मिल रहा है़. जबकि कुछ शिक्षक संगठनो के निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में उतरे है़. नागपुर विभाग शिक्षक निर्वाचन संघ के लिये जिले में 14 केंद्र दिये गये थे़ जहां कुल 4 हजार 894 में से 4 हजार 249 मतदाताओं ने मतदान किया है़.

सुबह 8 बजे से मतदान को शुरुवात हुई़ दोपहर 4 बजे तक मतदाता केंद्र पर पहुंचे़ मतदान लिये गये केंद्रों में तहसील कार्यालय आष्टी के केंद्र पर 251 मतदान लिया गया़ तहसील कार्यालय इमारत कारंजा के केंद्र में 217, नगर परिषद सभागृह आर्वी में 287, ग्रामपंचायत इमारत रोहणा में 102, पंचायत समिती कार्यालय सभागृह सेलू में 121, नगर परिषद कार्यालय सभागृह सिंदी रेलवे में 48, नगर परिषद इमारत पुलगांव में 237, भारत ज्ञान मंदिरम् वर्धा में 618, लोक महाविद्यालय वर्धा के दो केंद्रों पर 1 हजासर 309, तहसील कार्यालय समुद्रपुर में 106, तहसील कार्यालय देवली में 111, जीबीएमएम विद्यालय हिंगनघाट में 811 तथा ग्रामंपचायत कार्यालय वडनेर में 31 मतदाताओं ने मतदान किया़ पुरे जिले में कुल 86.82 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ़.

सर्वाधिक मतदान सेलू तहसील में 96.80 प्रश बताया गया़ जबकि रोहणा में 95.33 प्रश, पुलगांव में 94.80 प्रश, कारंजा में 94.76 प्रश, समुद्रपुर में 94.64 प्रश, सिंदी रेलवे में 94.12 प्रश, देवली में 93.28 प्रश, आर्वी में 93.18 प्रश, हिंगनघाट 91.85 प्रश, लोक महाविद्यालय परिसर के केंद्र में 91.32 प्रश, आष्टी में 90.61 प्रश, वडनेर में 79.49 प्रश, भारत ज्ञान मंदिरम वर्धा में 78.33 प्रश तथा लोक महाविद्यालय के केंद्र में 71.98 प्रश मतदान दर्ज है़. सभी केंद्रों पर शांतीपूर्ण तरिके से मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई़.

बुथ पर कही सन्नाटा तो कही चहल-पहल

नागपुर शिक्षक विप चुनाव के मतदान को देखते हुए वर्धा में 14 केंद्रों पर मतदान लिया गया़ इसके लिये मतदान केंद्र से कुछ दूरी पर सभी प्रत्याशियों ने अपने बुथ लगाये थे़ कुछ बुथो पर प्रत्याशियों के कार्यकर्ता व मतदाताओ की चहलपहन देखने मिली़. तो कुछ बुथो पर सन्नाटा छाया हुआ था़. नागपुर शिक्षक विप सीट के लिये भाजपा पुरस्कृत शिक्षक परिषद के नागो गाणार, महाविकास आघाडी प्रणित विदर्भ माध्यमिक शिक्षक संघ के सुधाकर अडबाले व शिक्षक भारती के राजेंद्र झाडे के बीच त्रिकोणीय संघर्ष देखने मिल रहा है़. इसमें जिले के तीन शिक्षक प्रत्याशी अपना नसीब आजमा रहे है़. 2 फरवरी को नागपुर में घोषीत होने जा रहे नतीजो के बाद चीत्र स्पष्ट होगा़.