वर्धा

Published: May 03, 2022 01:32 AM IST

FIRग्रापं सदस्य के खिलाफ FIR, सरपंच के साथ की गालीगलौज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वर्धा. ग्रापं की मासिक सभा में पानी समस्या को लेकर हुए विवाद में ग्रापं सदस्य ने महिला सरपंच से गालीगलौज की. इस घटना से सभा में तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी़ उक्त मामला गिरड थाना क्षेत्र के कोरा ग्रामपंचायत में सामने आया़ कोरा ग्रापं कार्यालय में मासिक सभा का आयोजन किया गया. सभा में सरपंच वैशाली सुभाष लोखंडे (37) सहित ग्रापं के सदस्य व ग्रामीणों की उपस्थिति थी.

सभा के दौरान ग्रापं सदस्य शिरीष राम पंढरे (41) ने पानी समस्या को लेकर एक शिकायत दी थी़ इस विषय में शिरीष पंढरे सीधे सरपंच से जा भिड़े. दोनों में शाब्दीक विवाद शुरू हुआ़ इस दौरान ग्रापं सदस्य पंढरे ने आपा खोते हुए सीधे गालीगलौज शुरू कर दी़ यह वाकया सामने आते ही मासिक सभा में तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी.

सरपंच के अनुसार पंढरे ने उन्हें जातिगत गालीगलौज भी की़ किसी तरह लोगों के बीचबचाव से प्रकरण शांत हुआ़ प्रकरण में सरपंच की शिकायत पर गिरड पुलिस ने ग्रापं सदस्य शिरीष पंढरे के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.