वर्धा

Published: Sep 23, 2020 10:18 PM IST

वर्धामास्क न लगानेवाले नागरिकों पर होगी फौजदारी कार्यवाही

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

वर्धा. शहर में कोविड-19 का बढता संक्रमण व बढ रहे कोविड-19 मरिज को ध्यान में रख उपाययोजना के तहत नगरपरिषद की ओर से शहर में मास्क इस्तेमाल न करनेवाले व घुमनेवाले नागरिकों पर दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है. इसके लिए नगरपरिषद द्वारा 10 पथक बनाए है. इन पथकों ने शहर में बिना मास्क घुमनेवाले नागरिकों से 5600 रूपये जुर्माना वसूला.

ऐसी स्थिति में भी कुछ नागरिक प्रशासन से सहयोग नही कर रहे ऐसा निदर्शन में आया है. नागरिक बिना मास्क घुमते हुए दिखने पर पथक के अधिकारी व कर्मचारी द्वारा नागरिकों से पुछने पर व जुर्माने की राशि की मांग करने पर कर्मचारियों से वादविवाद कर रहे है. इसलिए कर्मचारियों ने बिना मास्क घुमनेवाले व नप कर्मचारियों से वादविवाद करनेवाले नागरिकों पर मुख्याधिकारी विपीन पालीवाल ने फौजदारी कार्यवाही कर उनके नाम व वाहन क्रमांक पुलिस प्रशासन की ओर भेजे है.