वर्धा

Published: May 31, 2020 11:10 PM IST

अवैध खेती वनविभाग ने किया ट्रैक्टर जब्त, झुडपी जंगल में खेती की जुताई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वर्धा. बगैर किसी अनुमति के झुडपी जंगल क्षेत्र में खेती कर जुताई का काम हो रहा था़ इस प्रकरण में वनविभाग ने 30 मई को दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर ट्रैक्टर जब्त कर लिया़

प्राप्त जानकारी के अनुसार समुद्रपुर निवासी भोजराज डेकाटे ने मौजा छोटी (आर्वी) के झुडपी जंगल सर्वे क्रं.431 व 415 जमीन पर कब्जा ले लिया़ इतना ही नहीं तो शनिवार को बगैर किसी अनुमति के ट्रैक्टर से जुताई का कार्य शुरु कर दिया़ यह बात ध्यान में आते ही वडनेर के क्षेत्र सहायक सचिन कापकर, वनरक्षक यु़ एल़ पवार,अमोल पिसे घटनास्थल पर पहुंचे़ जहां ट्रैक्टर क्रमांक एमएच 34 डी 4630 जब्त कर किसान व चालक को हिरासत में ले लिया़ प्रकरण में भोजराज डेकाटे, ट्रैक्टर चालक फरिदपुर निवासी सुरज गजबे व ट्रैक्टर मालिक गिरड निवासी राजु नौकरकर के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर ट्रैक्टर वर्धा वनपरक्षिेत्र कार्यालय में रखा गया है़ आगे की जांच वनपरक्षिेत्र अधिकारी सागर बन्सोड के मार्गदर्शन में क्षेत्रसहायक सचिन कापकर कर रहे है़