वर्धा

Published: Feb 28, 2022 12:31 AM IST

Ukraine Crisisयूक्रेन में फंसे लोगों की दें जानकारी, जिलाधिकारी देशभ्रतार ने किया आह्वान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वर्धा. रशिया व यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है़ ऐसे में जिले के नागरिकों के परिजन यूक्रेन में फंसे होने पर प्रशासन को जानकारी देने का आह्वान जिलाधिकारी प्रेरणा देशभ्रतार ने किया है.

जिले के जिन नागरिकों के परिजन यूक्रेन में फंसे हैं, वे पुलिस, तहसील कार्यालय अथवा जिलाधिकारी कार्यालय में फोन से जानकारी दे़ं प्रशासन को फंसे हुए नागरिकों की जानकारी मिलने पर उन्हें यूक्रेन से सुरक्षित वापस लाने कार्यवाही शुरू की जा सकती है.

तहसील के कार्यालय अथवा पुलिस नियंत्रण कक्ष समीपस्थ थाना, जिलाधिकारी कार्यालय अथवा टोल फ्री क्रमांक 18002332383 पर जानकारी दे़ फंसे नागरिकों की मदद के लिए केंद्रीय विदेश मंत्रालय ने नियंत्रण कक्ष शुरू किया है़ 91-11-23088124 इस फैक्स क्रमांक पर संपर्क करने का आह्वान जिलाधिकारी ने किया है.