वर्धा

Published: Mar 04, 2024 01:24 AM IST

Sand SmugglingWardha News: पोहना से 18.25 लाख का माल जब्त, रेत तस्करों के खिलाफ LCB ने की कार्रवाई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

वर्धा. चोरी छिपे रेत का उत्खनन व ढुलाई करते रेत तस्करों पर स्थानीय अपराध शाखा के विशेष दल ने कार्रवाई की़ वडनेर थाना क्षेत्र के पोहना परिसर से जेसीबी, ट्रैक्टर व रेत ऐसा कुल 18 लाख 25 हजार रुपयों का माल जब्त कर लिया गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्धा नदी के पोहना रेती घाट परिसर से चोरी छिपे रेत की ढुलाई हो रही थी़ इसकी भनक लगते ही 2 मार्च की रात्रि एलसीबी के विशेष टीम ने कोम्बिंग आपरेशन चलाया़ इससे परिसर में खलबली मच गई.

मौके से एक जेसीबी क्रमांक एमएच 32 पी 0387, नीले रंग का ट्रैक्टर क्रं. एमएच 32 पी 1047 व ट्रॉली एमएच 32 पी 1077, दूसरा ट्रैक्टर एमएच 32 पी 959 व ट्रॉली एच 32 पी 1267, तीसरा ट्रैक्टर क्रमांक एमएच 32 पी 3601 व ट्रॉली एमएच 32 एपी 3640 व तीन ब्रास रेत जब्त की गई़ संपूर्ण माल वडनेर थाना परिसर में रखा गया.

प्रकरण में पोहणा निवासी जयवंत सीताराम कुबड़े (47), राहूल बंडू चौधरी (29), लक्ष्मण शंकर आत्राम (47), यवतमाल जिले के खड़की निवासी अक्षय कैलास आत्राम (27) व पोहणा निवासी गौरव बंडू वानखेड़े के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक डा. सागर कवड़े, एलसीबी के पुलिस निरीक्षक संजय गायकवाड़ के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक मंगेश भोयर, पुलसकर्मी रोशन निंबोलकर, सागर भोसले, अभिजित गावंडे, संदीप गावंडे, कैलास वालदे, प्रदीप कूचनकर, शुभम बहादुरे ने अंजाम दिया.