वर्धा

Published: Jun 01, 2023 01:51 AM IST

Sakshi Murder Caseहिंदू परिषद व बजरंग दल ने दी कलेक्ट्रेट पर दी, दिल्ली में हुए हत्याकांड का किया निषेध

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वर्धा. राजधानी दिल्ली में आरोपी मोहम्मद साहिल खान ने 16 वर्षीय किशोरी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी़ पश्चात उसे पत्थर से कुचल दिया गया. इस घटना का तीव्र शब्दों में निषेध करते हुए बुधवार को अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल वर्धा जिला (विदर्भप्रांत) ने कलेक्ट्रेट पर दस्तक दी़ उपजिलाधिकारी अर्चना मोरे के जरिए राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजते हुए दोषी आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई.

आरोपी मोहम्मद साहिल खान को फांसी की सजा देने, उक्त प्रकरण फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने, पीड़िता के परिवार को केंद्र सरकार से 50 लाख का मुआवजा देने, केंद्र में लव जिहाद विरोधी कानून बनाने, परिवार से किसी एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग की गई.

अन्यथा देशभर में आंदोलन करने की चेतावनी

उपरोक्त मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो राष्ट्रीय बजरंग दल की ओर से देशभर में धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन करने की चेतावनी दी गई़  ज्ञापन देते समय अं.हिं.प. के प्रांत महामंत्री संतोष ठाकुर, विदर्भप्रांत अध्यक्ष रा.ब.द. के अनूप जायस्वाल, अं.हिं.प. के जिला महामंत्री सतीश शर्मा, अं.हिं.प. के शहराध्यक्ष गोकुल व्यास, जिला उपाध्यक्ष रा.ब.द. के साहिल परियाल, शीतल बघेल, राजसम्राट बघेल, अजय गौतम, उत्कर्ष पुसदकर, नीरज शेंडे, संकेत बागवान, धर्मेश चिनूरकर, अनुज जुमड़े, प्रतीक कोकाटे, कुबेर गौतम, सारिका येंडाले, सुनैना भिलाला, राजकुमारी बघेल, मंजू मिश्रा, गौरव मुरकुटे, सूरज कुबड़े, आशीष चौधरी, मानव लाटकर, सूरज भगत आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे.