वर्धा

Published: Dec 04, 2021 02:04 AM IST

Rabi Cropरबी में फसल का क्षेत्र बढ़ाएं, पालकमंत्री केदार ने दिए निर्देश

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वर्धा. इस साल लंबी बारिश के कारण प्रकल्पों में जलसंग्रहण अधिक है़ यह पानी रबी और गर्मी के मौसम में कृषि के लिए उपयोगी हो सकता है, इसलिए रबी और गर्मी की फसलों के क्षेत्र को बढ़ाने पर जोर देने के निर्देश जिले के पालकमंत्री सुनील केदार ने दिए़  जिलाधिकारी कार्यालय में रबी की फसलों की स्थित पर जायजा बैठक ली गई.

प्रकल्पों में पानी उपलब्ध होने से इसका लाभ किसानों को पहुंचाने,  आने वाले मौसम में फसल के बुआई क्षेत्र में वृध्दि करने, मूंगफल्ली का फसल क्षेत्र बढ़ाने को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए़  सिंचाई विभाग कृषि विभाग के समन्वय से रबी और गर्मी के मौसम में पानी छोड़े़ इसके लिए दोनों विभागों को सप्ताह में कम से कम एक बार संयुक्त रूप से बैठक लेनी चाहिए.  

सिंचाई व कृषि विभाग लें संयुक्त बैठक 

कई किसानों की शिकायत हैं कि महाबीज द्वारा आपूर्ति किए गए सोयाबीन के बीज अंकुरित नहीं हुए़ इस संबंध में किसान के नुकसान की रिपोर्ट प्रस्तुत की जानी चाहिए़  पिछले वर्ष रबी मौसम के लिए की गई योजना और फसलवार उपलब्धि पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए़  उपलब्ध बीज, उर्वरक, कृषि इनपुट, उपलब्ध पानी और खरीफ सीजन के लिए इसकी योजना, बिनने वालों का आवंटन, कोल्हापुरी बांधों की मरम्मत, बिजली कनेक्शन, धड़क सिंचाई आदि की भी समीक्षा करते हुए उचित दिशानिर्देश दिए़  बैठक में विधायक रणजीत कांबले, विधायक पंकज भोयर, जिलाधिकारी प्रेरणा देशभ्रातर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी डा़ सचिन ओम्बासे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे. 

जलापूर्ति योजना का भी लिया जायजा

वर्धा शहर से सटे पिपरी मेघे प्लस 13 ग्रामपंचायतों के लिए चलाई जा रही जलापूर्ति योजना और पाइप लाइन कार्य का भी जायजा लिया़  इस संबंध में पिपरी के जिप सदस्य संजय शिंदे ने मांग का ज्ञापन सौंपा था़  विधायक कांबले ने इस विषय को बैठक में रखा़  उक्त योजना को लेकर जरूरी निर्देश संबंधित विभाग को दिए गए.

कोविड टीकाकरण और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उप-केंद्र का निर्माण, सेलू तहसील के झडशी में सरकारी जमीन की अनधिकृत बिक्री, चरखा भवन और अन्य संरचनाओं का रखरखाव और मरम्मत, सेवाग्राम विकास योजना के तहत निर्मित कार्य व आसपास के ग्राम पंचायत क्षेत्रों में अनधिकृत लेआउट की भी समीक्षा की गई़  बैठक में विधायक रणजीत कांबले, विधायक पंकज भोयर, जिलाधिकारी प्रेरणा देशभ्रातर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी डा़ सचिन ओम्बासे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे.