वर्धा

Published: Nov 24, 2021 01:41 AM IST

Network Problemनेटवर्क समस्या से बढ़ी परेशानी, मोबाइल धारकों का टेंशन बढ़ा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

आर्वी (सं). जिले के आर्वी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण विभाग में वर्तमान स्थिति में बीएसएनएल और जीओ का टावर होने के बावजूद भी सेवा की गति काफी धीमी होने के कारण तहसील के मोबाइलधारकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दोनों टावर होकर भी न होने के बराबर होने से तहसील के नागरिकों परेशान होना पड़ रहा है.

बताया जा रहा है कि क्षेत्र में मोबाइल कंपनी का टावर लगाया गया, लेकिन फिर भी तहसील के मोबाइल ग्राहकों को भारी त्रासदी का सामना करना पड़ रहा है. संबंधित विभाग ग्राहकों को राहत देने के लिये सेवा में गति प्रदान करने की मांग नागरिकों ने की है.

वर्तमान स्थिति में अधिकतर कार्य आनलाइन किए जा रहे है. ऐसे में इंटरनेट की बेहद आवश्यकता होती है. लेकिन इन दिनों में बीएसएनएल और अन्य कंपनियों के नेटवर्क की गति धीमी होने के कारण आनलाइन कार्य में अनेक बाधाएं आ रही है.