वर्धा

Published: Jun 28, 2020 11:58 PM IST

वर्धानए पुल का प्रस्ताव पेश करने के निर्देश -सांसद तडस ने किया निरीक्षण

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

देवली. 24 जून की रात तहसील के अकोली में भिडी-आकोली मार्ग पर स्थित पुल भारी बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हो गया. परिणाम स्वरुप किसानों के आवागमन का मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया था. इस गंभीर घटना की दखल लेते हुए सांसद रामदास तडस ने पुल का प्रत्यक्ष निरीक्षण कर अधिकारियों को नए पुल के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. मूसलाधार बारिश से भिडी-आकोली मार्ग पर स्थित जलापूर्ति कुएं के समीप का पुल क्षतिग्रस्त होने से यातायात का मार्ग बंद हो गया था. इससे किसान व नागरिकों को आवागमन करने में काफी परेशानी हो रही थी.

भिडी के सरपंच सचिन हिरे ने इस संबंध में सांसद तडस से चर्चा कर क्षतिग्रस्त पुल की जानकारी दी. सांसद तडस ने प्रत्यक्ष पुल पर घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण कर तत्काल अधिकारियों को निर्देश दिए. इसके साथ ही जेसीबी की मदद से व्यवस्था कर फिलहाल पुल से यातायात शुरू किया गया. सांसद तडस ने नए पुल के निर्माण कार्य का प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश अधिकारियों को दिए. उक्त समय भिडी के सरंपच सचिन हिरे, सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग देवली के सहायक अभियंता पैठणकर, जिप सहायक अभियंता दौलतकर उपस्थित थे.