वर्धा

Published: Feb 16, 2022 03:07 AM IST

Abortion Caseकदम दंपति की जेल रवानगी, गर्भपात प्रकरण में जमानत नहीं

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वर्धा. गर्भपात प्रकरण में पुलिस कस्टडी खत्म होने से मंगलवार को कदम दंपति को जिला न्यायालय में पेश किया गया. यहां से दोनों की जेल में रवानगी कर दी गई़ बता दें कि 13 वर्षीय बालिका के गर्भपात के बाद डा़ रेखा व डा़ नीरज कदम की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है़ प्रकरण में अब तक पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया है.

कदम दंपति के जमानत के प्रयास जारी थे़ इस बीच 10 जनवरी को आर्वी पुलिस ने उन्हें स्वास्थ्य विभाग की शिकायत के आधार पर कब्जे में ले लिया़ साथ ही न्यायालय से उनका 5 दिन का पीसीआर प्राप्त कर लिया था़ इन पांच दिनों में चली कड़ी पूछताछ में अहम जानकारी पुलिस ने हासिल की है़ साथ ही स्वास्थ्य विभाग की खामियां भी उजागर हुई.

कदम दंपति का पीसीआर खत्म होने से उन्हें 15 फरवरी को जिला न्यायालय में पेश किया गया था़ जहां न्यायाधीश ने डा़ रेखा व डा़ नीरज को न्यायालयीन कस्टडी सुनाई है़ पुलिस की जांच पूर्ण होने से अब वन विभाग किसी भी समय कदम दंपति पर शिकंजा कस सकता है.