वर्धा

Published: May 12, 2021 10:02 PM IST

Vaccinationटीकाकरण केंद्र पर नियोजन का अभाव, घंटों तक बुजूर्गों को करना पडा इंतजार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Photo

वर्धा़: शहर में बुधवार को 4 केंद्रों पर 45 प्लस के लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज देने के लिए व्यवस्था की गई थी़  पिछले कुछ दिनों से लोग वैक्सीन का इंतजार कर रहे थे़  जिसके चलते केंद्रों पर टीका लेने नागरिकों की भीड उमड पडी़  कई लोग तो तडके 5 बजे ही वैक्सीन के लिए अपना नंबर लगाने पहुंचे थे़  लेकिन केंद्रों पर नियोजन का अभाव दिखाई दिया़  बुजूर्गों को घंटो तक केंद्रों पर भुखे प्यासे रहकर वैक्सीन का इंतजार करना पडा़  उन्हें बैठने के लिए उचीत व्यवस्था भी नहीं की गई थी़  जिससे नागरिक रोष व्यक्त कर रहे थे़ 

बता दे की, 45 प्लस के लोगों को जब वैक्सीन देना शुरू हुआ तब स्वास्थ्य विभाग के पास कोवैक्सीन का टीका ही उपलब्ध था़  उनकी जब दुसरा टीका लेने की बारी आयी तो कोवैक्सीन खत्म हो गई थी़  जिससे लोगों को कोवैक्सीन उपलब्ध होने तक राह देखनी पडी़  बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के पास कोवैक्सीन उपलब्ध होने के बाद 4 केंद्रों पर दुसरा टीका देने की रेल्वे अस्पताल, पुलिस अस्पताल, जिला अस्पताल एवं लेप्रसी फाउंडेशन में व्यवस्था की गई थी़  इस दौरान टीका लेनेवालों में कई ज्येष्ठ नागरिकों का समावेश था़  नियोजन के अभाव में उन्हें भुखे प्यासे रहकर घंटों तक वैक्सीन के लिए इंतजार करना पडा़ 

पुलिस अस्पताल केंद्र पर हंगामा

टीकाकरण केंद्रों पर तडके 5 बजे से नागरिक अपना नंबर लगाने पहुंचे थे़  इस दौरान उन्हें टोकन देकर बुलाया जा रहा था़  कई लोग घंटों तक वैक्सीन के लिए नंबर लगाकर बैठे थे़  लेकिन कुछ लोगों ने पिछे से आ रहे लोगों को वैक्सीन दी जा रही है, ऐसा कहकर हंगामा किया़  जिससे कुछ देर तकर टीकाकरण केंद्र पर तनाव का वातावरण था़  

ज्येष्ठों को कतार में खडे रखना बंद करें

टीकाकरण केंद्रों पर बैठने के लिए उचीत व्यवस्था नहीं की गई है़  ज्येष्ठ नागरिकों को कतार में खडा रखा जा रहा है़  जिससे कोरोना फैलाव बढने की आशंका है़  प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर एक हेल्पलाईन नंबर उपलब्ध करें. जिसके माध्यम से नागरिकों को पंजियन करने की सेवा उपलब्ध कराए़. -श्रेया देशमुख, पूर्व शिक्षण सभापती तथा नगरसेविका