वर्धा

Published: Oct 15, 2021 02:32 AM IST

Cotton Priceहर्षनील इंडस्ट्रीज में शुभारंभ, कपास को 6,811 रु. मिला भाव

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वर्धा. तहसील के उमरी मेघे स्थित हर्षनील इंडस्ट्रीज में कपास खरीदी का शुभारंभ किया गया. इसका विधायक पंकज भोयर ने काटा पूजन किया. पहले दिन कपास को 6,811 रुपये प्रति क्विंटल भाव मिला. विधायक ने किसानों से चर्चा कर उनकी समस्या सुनी.

इस समय वर्धा कृषि उपज बाजार समिति के सभापति श्याम कार्लेकर, संचालक मुकेश अलसपुरे, गंगाधर डाखोले, शरद झोड़, किसान मोर्चा के प्रशांत इंगले तिगांवकर, आर्किटेक्ट आलोक बेले, हर्षनील इंडस्ट्रीज के संचालक हरिश हांडे, राजू देशमुख, छोटू धांदे सहित अनेक किसान उपस्थित थे. सबसे पहले कपास लेकर आने वाले किसान दशरथ गोमासे, मोरेश्वर भोयर और सत्यवान पाटिल का विधायक और बाजार समिति सभापति श्याम कार्लेकर के हाथों शाल व श्रीफल देकर सत्कार किया.