वर्धा

Published: Jan 15, 2024 01:34 AM IST

LCB RaidWardha News: सिध्दार्थनगर में LCB का छापा, सुगंधित तंबाकू का माल किया बरामद

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

वर्धा. चोरी छिपे प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू व पानमसाले की बिक्री करनेवाले खिलाफ स्थानीय अपराध शाखा पुलिस ने कार्रवाई की़ मौके से आरोपी को हिरासत में लेकर करीब 1 लाख 1 हजार 166 रुपयों का माल जब्त कर लिया गया़ प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर थाना क्षेत्र के सिध्दार्थनगर में प्रतिबंधित तंबाकू की बिक्री होने की भनक पुलिस को लगी़ तुरंत खाद्य व औषधी प्रशासन विभाग के किरण गेडाम व यादव को सूचना दी गई.

पुलिस ने बोरगांव मेघे स्थित सिध्दार्थनगर में छापा मारते हुए अमीर खान हमीद खान पठान (34) को हिरासत में लिया़ आरोपी यह अपने घर में प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू की मदद से खर्रा तैयार कर इसकी बिक्री कर रहा था़ मकान की तलाशी लेकर विविध कंपनी का सुगंधित तंबाकू, चार खर्रा बनाने की मशीन, सूपारी, एक मोबाइल ऐसा कुल 1 लाख 1 हजार 166 रुपयों का माल जब्त कर लिया़ पूछताछ में उसने बताया कि, उक्त माल मध्यप्रदेश के पांढूर्णा स्थित शंकर सेठ इनके किराणा स्टोअर्स से लाया था. पुलिस ने दोनों के खिलाफ सुरक्षा व मानद कानून 2006 व नियम व नियमन 2011 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया.

उक्त कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक डा. सागर कवडे, स्थानीय अपराध शाखा प्रमुख संजय गायकवाड़ के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक अमोल लगड, पुलिसकर्मी चंद्रकांत बुरंगे, अरविंद येनुरकर, मनीष कांबले, भूषण निघोट, महादेव सानप, शिवकुमार परदेशी, गजानन दरणे सहित खाद्य व औषधी प्रशासन विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी किरण गेडाम एवं यादव ने अंजाम दिया.