वर्धा

Published: Jun 06, 2020 11:11 PM IST

आंदोलन'माझे दूकान माझी मागनी आंदोलन', सलून दूकानदारों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वर्धा. गत तीन माह से सलून दूकान बंद होने से सलून व्यवसायी, कारागिर, ब्यूटी पार्लर व्यवसाय करनेवालों पर भूखे रहने की नौबत आयी है. जिस कारण दूकान खोलने की अनुमति दें, स्वतंत्र पैकेज घोषित करने सहित विविध मांगो को लेकर राष्ट्रीय जनसेवा पक्ष के नेतृत्व में सलून व्यवसायियों ने च्माझे दूकान माझी मागनीज् का हाथ में फलक लेकर आंदोलन किया.

सलून दूकान व घर की बिजली बिल, मकान किराया माफ करें, नाभिक समाज के सलून दूकानदार व कारिगरों के लिए स्वतंत्र पैकेज घोषित करें, दूकानदारों को प्रतिमाह 10 हजार रुपए, कारिगरों को प्रतिमाह 5 हजार रुपए दें आदी मांगो को लेकर आंदोलन किया गया. इस संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. आंदोलन में राष्ट्रीय जलसेवा पक्ष के अध्यक्ष अनिल आंबुलकर, नीलेश खरोडे, सहदेव वाटकर, आशीष अंबुलकर, अमर घुमे, राजू पोहनकर, दिनेश पोहनकर, उमेश कन्हिालकर, रोशन अंबुलकर, रुपेश नक्षीने, किरण कोटेकार सहभागी हुए.