वर्धा

Published: Oct 16, 2020 08:41 PM IST

वर्धाऑनलाईन दर्शन की सुविधा करें उपलब्ध

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वर्धा. शनिवार से जिले में शारदिय दुर्गोत्सव शुरु होने जा रहा है़ जिले के लिए यह उत्सव अत्यंत महत्वपूर्ण है़ परंतु कोरोना संक्रमण के चलते उत्सव सरकारी नियमों के आधिन रहकर मनाना है़ सभी दुर्गा मंडलों को उचित दिशानिर्देश दिये गए है़ भाविको के लिए ऑनलाईन दर्शन की सुविधा उपलब्ध कराये़ ताकि भीड टाली जा सकती है़ ऐसा आवाहन नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत होलकर ने नवभारत से बातचित के दौरान किया.

सर्वत्र कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है़ राज्य के अन्य जिलों की तूलना में वर्धा जिले में कोरोना मरिजों की संख्या कम है़ पिछले कुछ दिनों में मरिजों में कमी आयी है़ आगामी दिनों में हमें कोरोना पर मात करनी है़ ऐसी स्थिति में दुर्गोत्सव के आगामी नौ दिनों में हमें काफी सतर्कता बरतनी है़ दुर्गा मंडलों ने भी इन सभी बातों का ध्यान रखना है.

महाप्रसादी, भंडारे का आयोजन न करें. पांच लोगो की उपस्थिति में आरती करें, जनजागरण की दृष्टी से विविध उपक्रम चलाये, ऐसा आवाहन पुलिस अधीक्षक प्रशांतहोलकर ने किया़ पुलिस विभाग नवरात्रोत्सव में सुरक्षा की दृष्टी से विशेष ध्यान देंगा, ऐसा भी उन्होंने बताया़